राशिफल

कुंभ


कुंभ

आज आप किसी अपने के व्यवहार से दुखी हो सकते हैं। हो सकता है आपके ऊपर कोई झूठा आरोप लगाया सकता है, जिस कारण आपकी छवि असर पड़ सकता है। व्यवसाय में मित्रों से बड़ा सहयोग मिल सकता है, जिस कारण आपके गिरे हुए व्यापार में लाभ का चांस बनेगा। परिवार में संपत्ति आदि के विवाद के चलते मन अशांत रहेगा।