इको प्रीमियर लीग (ईपीएल) का पहला सत्र सफलतापूर्वक संपन्न
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ, 24 मार्च 2025। एनवायरनमेंट केयरिंग ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक शुभम आचार्य ने अपने सह-आयोजकों ए.के. सिंह, श्रीमती पूजा पाल, श्रीमती पूजा सिंह और टाइगर सिंह के साथ मिलकर इको प्रीमियर लीग (ईपीएल) का पहला सत्र सफलतापूर्वक आयोजित किया। इस टूर्नामेंट को वृंदावन टेंट हाउस द्वारा प्रायोजित किया गया।
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के.डी. स्पोर्ट्स अकादमी के श्री कमल सिंह थे, जबकि विशिष्ट अतिथि लखनऊ पब्लिक स्कूल के संजय सिंह थे।
नीलामी और टीमें
ईपीएल की नीलामी 19 मार्च को हुई थी, जिसमें विभिन्न खिलाड़ियों को अलग-अलग कीमतों पर खरीदा गया। इसके बाद चार टीमों – शिवम किंग्स, वीसीसी, टीम डोमिनेटर और अक्षांश वारियर्स का गठन किया गया। टूर्नामेंट 22 और 23 मार्च को डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन कॉलोनी, लखनऊ में खेला गया।
फाइनल मुकाबला और विजेता टीम
लीग मैचों के बाद शीर्ष दो टीमें फाइनल में पहुंचीं – शिवम किंग्स और वृंदावन क्रिकेट क्लब (वीसीसी)। फाइनल में टॉस जीतकर वीसीसी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 56 रन बनाए। शिवम किंग्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 3.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की।
पुरस्कार विजेता खिलाड़ी
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: रोहित चौहान (शिवम किंग्स) – 4 मैचों में 137 रन
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: लकी पाल (शिवम किंग्स) – 4 मैचों में 7 विकेट
मैन ऑफ द सीरीज: प्रभात शर्मा (वीसीसी) – 4 मैचों में 128 रन, 2 विकेट, 1 कैच
सर्वश्रेष्ठ कप्तान: शिवम कश्यप (शिवम किंग्स)
अंत में, शुभम आचार्य ने सभी खिलाड़ियों को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए प्रेरित किया और टूर्नामेंट को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।
Created On: March 25, 2025