मुजफ्फरनगर जेल में मोबाइल चलाते पकड़ा गया पूर्व विधायक
प्रदेश की जेलों में थम नहीं रहा मोबाइल फोन का संचालन
गाजीपुर के बाद मुजफ्फरनगर जेल में हुआ मोबाइल इस्तेमाल होने का खुलासा
पुनीत संदेश
लखनऊ। प्रदेश की जेलों में मोबाइल फोन के संचालन को लेकर विभागीय अधिकारियों के दावे भले ही कुछ हो लेकिन हकीकत ठीक इनके विपरीत ही है। जेलों में मोबाइल फोन का संचालन धड़ल्ले से हो रहा है। गाजीपुर के बाद मुजफ्फरनगर जेल में भी मोबाइल फोन चलाने का मामला सामने आया है। जेल में पूर्व विधायक मोबाइल फोन चलाते पकड़े गए। जेल प्रशासन के अधिकारियों ने पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मुजफ्फरनगर में फर्जी बिल पर माल भेजने और धोखाधड़ी के मुकदमे में पुलिस ने पूर्व विधायक शाहनवाज राणा को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सूत्र बताते है कि मुजफ्फरनगर जेल में बंद पूर्व विधायक को जेल के भीतर मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए पकड़ा गया है। पकड़े जाने पर उन्होंने जेल कर्मियों के साथ बदसलूकी भी कर डाली। चेकिंग के दौरान पूर्व विधायक के पास से काले रंग का मोबाइल बरामद हुआ है। इस बरामदगी के बाद उन्होंने जेलकर्मियों से अभद्रता की गई। जेल प्रशासन में नई मंडी कोतवाली में पूर्व विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। इससे पूर्व गाजीपुर जेल में मोबाइल फोन संचालित होने की घटना पर जेल अधीक्षक, जेलर और डिप्टी जेलर को निलंबित किया जा चुका है।
पूर्व विधायक दिसंबर 2024 से जिला जेल में बंद है। उन्हें जेल में अलग सुरक्षित बैरक में रखा गया है। बैरक में उनके साथ दो अन्य बंदी भी है। रात लगभग साढ़े आठ बजे सभी बंदियों को गिनती के बाद बैरकों में भेजा जा रहा था, इसी दौरान अधिकारियों को सूचना मिली कि जेल में मोबाइल चलाया जा रहा है।जेल अधीक्षक अभिषेक चौधरी ने विधायक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराए जाने की पुष्टि की है।
Created On: March 28, 2025