राजनाथ सिंह ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और रक्षा मंत्री थियो फ्रैंकेन से की मुलाकात
स्वस्तिका सिंह चेतना
नई दिल्ली। भारत के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेल्जियम की राजकुमारी एस्ट्रिड और उनके समकक्ष थियो फ्रैंकेन से मुलाकात की। इस दौरान दोनों पक्षों के बीच क्षेत्रीय सुरक्षा और हिंद-प्रशांत क्षेत्र में रक्षा सहयोग की संभावनाओं पर चर्चा हुई।
रक्षा मंत्री ने कहा कि बैठक में भारत और बेल्जियम के बीच रक्षा उद्योग सहयोग को बढ़ाने के तरीकों पर भी विचार किया गया। उन्होंने इस मुलाकात को बेहद सकारात्मक बताते हुए कहा कि दोनों देशों के बीच रक्षा साझेदारी को और मजबूत करने के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की गई।
Created On: March 04, 2025