महाशिवरात्रि पर 25वें विशाल भंडारे का आयोजन, हजारों श्रद्धालुओं ने ग्रहण किया प्रसाद
पुनीत संदेश
ग्राम सभा पोखरी, रामनाथ खेड़ा, उन्नाव: महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर ग्राम सभा पोखरी पोखरी में भव्य धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री राम चरित मानस का पाठ धुन्नु अवस्थी की अगुवाई में प्रारंभ हुआ, वहीं शोमेश्वर मंदिर में अजीत त्रिवेदी और अभिषेक त्रिवेदी के नेतृत्व में हवन-पूजन किया गया, जिसके उपरांत श्रद्धालुओं को ठंडाई वितरण किया गया।
बाबा लकड़ेश्वर धाम में भी धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन हुआ, जहां सर्वप्रथम हवन-पूजन संपन्न हुआ और तत्पश्चात 25वें विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इस भंडारे में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। आयोजन ग्राम सभा के समाजसेवियों और भक्तों के सहयोग से संपन्न हुआ।
इस धार्मिक आयोजन में दिव्यांग जन फाउंडेशन के अध्यक्ष गोल्डी कुलदीप सिंह ने भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने कहा कि इस तरह के धार्मिक और सामाजिक कार्यक्रमों से समाज में एकता, सांस्कृतिक विरासत और धार्मिक भावनाओं का विकास होता है।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से राम मनोज, बृजेश लोधी, गोविंद कुमार, ओम प्रकाश प्रधान, रामसजीवन, रामचंद्र, शिव प्रसाद, सतेंद्र सिंह समेत अनेक श्रद्धालु उपस्थित रहे।
Created On: February 27, 2025