मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर समीक्षा बैठक, गृह मंत्री अमित शाह के कड़े निर्देश
स्वस्तिका सिंह चेतना
नई दिल्ली। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मणिपुर की सुरक्षा स्थिति पर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने राज्य में सभी मार्गों पर 8 मार्च से निर्बाध आवागमन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। साथ ही, उन्होंने मार्गों को बाधित करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए।
गृह मंत्री ने जबरन वसूली (एक्सटॉर्शन) के सभी मामलों पर कड़ी कार्रवाई जारी रखने पर जोर दिया। इसके अलावा, उन्होंने कहा कि म्यांमार से लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा की बाड़बंदी (फेंसिंग) का कार्य जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
अमित शाह ने मणिपुर को नशा मुक्त बनाने के लिए राज्य में सक्रिय ड्रग माफिया और तस्करी करने वाले गिरोहों को जड़ से खत्म करने के भी सख्त निर्देश दिए।
Created On: March 02, 2025