राजपूत संगठन के वीरों को हृदय से नमन! रक्त से सने वस्त्र बढ़ा रहे वीरता की सुन्दरता
ओकेंद्र राणा: समाज के रियल हीरो
पुनीत संदेश
लखनऊ । पहली बार किसी राजपूत संगठन के कार्यकर्ताओं के प्रति हृदय से सम्मान उमड़ पड़ा है। निस्संदेह, ये वीर राणा सांगा के सच्चे वंशज हैं। इनके जीवन की यह सबसे सुंदर तस्वीर होगी, जहां उनके पराक्रम की गवाही उनके रक्त से सने वस्त्र दे रहे हैं।
भगवान श्रीराम ने वाल्मीकि रामायण में कहा है कि "क्षत्रियों के शरीर पर लगे घाव ही उनके आभूषण हैं।" और इस आभूषण को धारण करने वाले इन वीरों का सम्मान करना हमारा कर्तव्य है।
इनकी बहादुरी, संघर्ष और समर्पण को नमन!
ओकेंद्र राणा, आप समाज के रियल हीरो हैं!
बताते चले समाजवादी पार्टी की विकृत मानसिकता का सांसद सुमन ने परम श्रद्धेय वीरों के प्रेरणा श्रोत राणा सांगा को गद्दार कहने का अक्षम्य अपराध किया उसके फल स्वरुप विशाल क्षत्रिय समाज आक्रोशित हो उस पर कारवाई की मांग कर रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल होती लहू से सनी फोटो देख लोगों को समाजवादी पार्टी के प्रति गुस्सा बढ़ता जा रहा है।
Created On: March 27, 2025