वर्तमान सरकार में गांव की गरीबी हुई दूर, उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश-मुबारक सिंह कमिश्नर जम्मू कश्मीर सेवानिवृत्त
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। तहसील बीघापुर के वाजिदपुर में आयोजित वैचारिक संगोष्ठी में जम्मू-कश्मीर से आये सेवानिवृत्त कमिश्नर मुबारक सिंह ने उत्तर प्रदेश की सरकार की प्रशंसा करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश अब उत्तम व खुशहाल प्रदेश बन गया है। गाँव-गाँव तक अच्छी सड़को का जाल बिछ गया है। गरीबी भी समाप्त हो रही है।
तहसील क्षेत्र के वाजिदपुर में मंगलवार को पूर्व जज राज नारायण सिंह के आवास पर वैचारिक संगोष्ठी आयोजित की गई । जिसमें क्षेत्र के संभ्रांत ब्यक्तियो ने भाग लिया। वैचारिक संगोष्ठी की शुरुवात माँ पार्वती मंदिर में दीप प्रज्वल्लन कर हुई। इसके उपरांत गाँव की गरीब महिलाओं को कंबल वितरण किया गया ।संगोष्ठी में जम्मू कश्मीर के डोडा DM सहित विभिन्न पदों पर रहते हुए सेवानिवृत्त कमिश्नर मुबारक सिंह ने जम्मू कश्मीर में हुए बदलाव के बारे में लोगो को बताया । उन्होंने कहा जम्मू कश्मीर में धारा 370 हटने के बाद से लागतार अच्छे बदलाव देखने को मिल रहे है। उत्तर प्रदेश मैं पहली बार 1981 मे आया था । तब गाँवो में पक्के रास्ते नही थे। लोगो के पास साधनों की कमी थी। परंतु अब उत्तर प्रदेश उत्तम प्रदेश बन गया है। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित शिक्षक रमेश सिंह वर्तमान समाज की पीढ़ी पर कटाक्ष करते हुए कहा 'जिनको नजर से बचाने के लिए नजर उतारा करते थे, वही अब बड़े होकर हमको नजरो से उतार दिए है'। सिंघोरतारा -रायबरेली से आये वाणीपुत्र सतीश सिंह ने वर्तमान परिदृष्य पर कविता पढ़ी । वहीं पर्यावरणविद प्रो महादेव सिंह ने ग्लोबल वार्मिंग
पर चिंता ब्यक्त करते हुए कहा चिड़ियों की चहचहाट आती थी जिस बरगद के पेड़ से -कुछ लोग उस पेड़ को ही बेच डाले। कार्यक्रम आयोजक राज बख्श सिंह पूर्व प्रधानाचार्य ने आए हुए लोगों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
इस मौके पर भानु प्रताप त्रिपाठी,एस. के, दीक्षित,विष्णु मोहन सिंह, दुर्गेश सिंह, दिवाकर सिंह, नरेश् मिश्रा,वर्तिका सिंह ,संजय पांडेय,शैलेन्द्र सिंह, ज्ञानेन्द्र बहादुर सिंह , मोनू सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Created On: March 26, 2025