उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूर्ण होने पर विकास उत्सव का आयोजन
पुनीत संदेश/अंकुर सिंह
लखनऊ/झांसी, 25 मार्च 2025: उत्तर प्रदेश सरकार की सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति के 08 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागार में त्रिदिवसीय विकास उत्सव का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की थीम "उत्तर प्रदेश: देश का ग्रोथ इंजन" रही।
विकास उत्सव का उद्घाटन
महिला कल्याण, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार मंत्री श्रीमती बेबी रानी मौर्य ने फीता काटकर विकास उत्सव/मेले का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सूचना विभाग द्वारा प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें प्रदेश सरकार की 08 वर्षों की उपलब्धियों को दर्शाया गया।
विभिन्न विभागों के स्टॉल और योजनाओं की जानकारी
विकास उत्सव में कृषि, उद्योग, महिला कल्याण, जल जीवन मिशन, पुलिस, चिकित्सा, खाद्य सुरक्षा, विद्युत विभाग, नगर पालिका समेत कई सरकारी विभागों द्वारा स्टॉल लगाए गए। प्रभारी मंत्री एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने इनका अवलोकन किया।
जन आरोग्य मेले का उद्घाटन
इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगाए गए जन आरोग्य मेले का भी उद्घाटन किया गया, जिसमें लोगों को निःशुल्क चिकित्सा सुविधाओं की जानकारी दी गई।
महाकुंभ 2025 पर लघु फिल्म का प्रदर्शन
कार्यक्रम में महाकुंभ 2025 और उत्तर प्रदेश सरकार के 08 वर्षों की उपलब्धियों पर आधारित लघु फिल्म का प्रदर्शन किया गया, जिसे अधिकारियों और आमजन ने देखा।
सरकार की योजनाओं पर प्रकाश
प्रभारी मंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश में विकास, निवेश और रोजगार के नए अवसर बढ़े हैं। उन्होंने बताया कि:
गरीब कल्याण योजना के तहत 15 करोड़ परिवारों को निःशुल्क राशन मिल रहा है।
1.86 करोड़ परिवारों को निःशुल्क गैस कनेक्शन प्रदान किया गया।
2.86 करोड़ किसानों को किसान सम्मान निधि का लाभ मिला।
09 करोड़ लाभार्थियों को 5 लाख रुपये तक का चिकित्सा सुरक्षा कवच प्रदान किया गया।
56.50 लाख परिवारों को निःशुल्क आवास की सुविधा दी गई।
झांसी में हुए विकास कार्य
झांसी जिले में पीएम किसान सम्मान निधि, वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, कन्या सुमंगला योजना, उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, आयुष्मान भारत योजना, पीएम स्वनिधि योजना समेत कई योजनाओं के तहत लाखों लोगों को लाभ पहुंचाया गया।
लाभार्थियों को प्रमाण पत्र और टूल किट का वितरण
कार्यक्रम के दौरान विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को ट्रेनिंग प्रमाण पत्र, टूल किट, नियुक्ति पत्र, ट्रैक्टर की चाबी आदि का वितरण किया गया।
कृषि गोष्ठी का आयोजन
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कृषि विभाग द्वारा गोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें विशेषज्ञों और वैज्ञानिकों ने किसानों को उन्नत खेती और बीजों की जानकारी दी।
वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन
प्रभारी मंत्री ने मेडिकल कॉलेज में वन स्टॉप सेंटर का उद्घाटन किया, जिससे महिलाओं को सहायता मिल सकेगी।
27 मार्च तक चलेगा विकास उत्सव
त्रिदिवसीय विकास उत्सव 27 मार्च 2025 तक जारी रहेगा, जिसमें हर दिन विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आयोजन में जनप्रतिनिधि, अधिकारी, लाभार्थी और बड़ी संख्या में आमजन उपस्थित रहे।
Created On: March 26, 2025