20 लाख खोए हुए मोबाइल बरामद एक फोन 1200 किलोमीटर दूसरे को मुंबई से किया बरामद
पुनीत संदेश अंकित सिंह तोमर
सीतापुर में स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) टीम ने "ऑपरेशन मुस्कान" के तहत बड़ी सफलता हासिल करते हुए जिले से कुल 150 खोए और चोरी हुए मोबाइल फोन बरामद किए हैं। बरामद मोबाइलों की कुल अनुमानित कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह रही कि एक मोबाइल फोन सीतापुर से चोरी होकर करीब 1200 किलोमीटर दूर मुंबई पहुंच गया था। पुलिस की कड़ी मेहनत और तकनीकी सहायता से उस मोबाइल को वहां से बरामद कर उसके वास्तविक मालिक को लौटा दिया गयारविवार को पुलिस लाइन में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एसपी चक्रेश मिश्रा ने सभी मोबाइल मालिकों को उनके फोन वापस सौंपे। बरामद किए गए मोबाइलों में 131 स्मार्टफोन और 19 कीपैड मोबाइल शामिल हैं। यह सभी मोबाइल या तो चोरी हो गए थे या फिर गलती से गिरकर गुम हो गए थे।
मोबाइल पाकर लोगों के चेहरे पर खुशी की लहर दौड़ गई। मोबाइल वापस पाने वाली दीक्षा शर्मा ने बताया कि उन्हें उम्मीद ही नहीं थी कि उनका फोन वापस मिलेगा। उन्होंने एसओजी और पुलिस प्रशासन का आभार व्यक्त किया।
एसपी चक्रेश मिश्रा ने इस मौके पर आमजन से अपील की कि यदि किसी को कोई परेशानी या सहायता की जरूरत हो तो वे बेहिचक एसओजी या क्राइम ब्रांच से संपर्क करें। पुलिस हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।
Created On: April 22, 2025