बीजेपी उत्तर प्रदेश के शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर संपन्न हुई।
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ। 02 मार्च 2025। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के शिक्षक प्रकोष्ठ की बैठक रविवार को पार्टी के राज्य मुख्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। बैठक की अध्यक्षता शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीचन्द्र शर्मा सदस्य विधान परिषद ने की।
बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों को सम्बोधित करते हुए प्रदेश महामंत्री (संगठन) धर्मपाल सिंह ने कहा कि शिक्षक प्रकोष्ठ शिक्षकों की समस्याओं को हल कराने और सरकार द्वारा शिक्षको, शिक्षाक्षेत्र व शिक्षाथिर्यों के हित में किये गए कार्यों को जन-जन तक पहुंचाने का कार्य करें। उन्होंने कहा कि संगठन की संरचना को कॉलेज प्रमुख तक चुस्त-दुरूस्त बना कर आगामी बैठको व सम्मेलनों की तैयारी करे साथ ही उन्होंने ग्रीष्मावकाश में जिला स्तर पर योजनापूर्वक शिक्षक सम्मेलन आयोजित करने के लिए भी कहा। प्रदेश महामंत्री संगठन ने कहा कि पार्टी संगठन की संरचना में शिक्षक प्रकोष्ठ की भूमिका बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह गौरव का विषय है कि समाज को दिशा देने वाला शिक्षक वर्ग बड़ी संख्या में भाजपा के साथ जुड़ रहा है। धर्मपाल सिंह ने कहा कि वर्तमान समय में विपक्ष जाति और धर्म की राजनीति कर समाज में भेद पैदा करने की लगातार कोशिशें कर रहा है। ऐसे में शिक्षक प्रकोष्ठ की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण हो जाती है क्योकि समाज और राष्ट्र को एक जुट रखने में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण है।
बैठक में शिक्षक प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक श्रीचन्द्र शर्मा सदस्य विधान परिषद ने आगामी कार्यक्रमों व शिक्षक प्रकोष्ठ द्वारा किये जा रहे कार्यो के बारे में बैठक में विस्तार पूर्वक चर्चा की। उन्होंने बताया कि शिक्षक प्रकोष्ठ शिक्षामित्रों, अनुदेशकों तदर्थं शिक्षकों विषय-विशेषज्ञों व वित्तविहीन शिक्षको के विषय पर माननीय मुख्यमंत्री से मिलकर उनकी समस्याओं के निराकरण के लिए कार्य कर रहा है। उन्होंने सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि हमारे आग्रह पर केन्द्र की मोदी सरकार ने सीबीएससी स्कूल की मान्यता हेतु एनओसी के नियमों को सरल किया है और उन्हें अपनी शाखा खोलने के लिए अनुमति भी दी है। प्रदेश सरकार से भी मांग की है कि जो यूपी बोर्ड से मान्यता प्राप्त विद्यालय यदि सीबीएससी से जुड़ना चाहते है तो उन्हें अनापत्ति दिया जाना सरल करें। साथ ही उन्होंने माननीय मुख्यमंत्री जी को धन्यवाद ज्ञापित किया कि उन्होंने शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के लिए अन्तरजनपदीय स्थानान्तरण की सुविधा दी और शिक्षामित्रों, अनुदेशकों, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, रसोईये आदि संविदा कर्मियों को आयुष्मान भारत योजना से लाभान्वित करते हुए 5 लाख रूपये सालाना का इलाज मुफ्त कराने की सुविधा प्रदान की। इनके मानदेय की वृद्धि पर भी विचार चल रहा है।
बैठक में श्री ओम प्रकाश श्रीवास्तव, प्रदेश प्रभारी प्रकोष्ठ एवं विभाग ने भी अपना मार्गदर्शन दिया। बैठक में प्रदेश के सह संयोजक उमेश द्विवेदी एमएलसी, अनिल श्रीवास्तव, यादवेन्द्र सिंह, हरिशंकर गंगवार, बाबू लाल तिवारीएमएलसी, मनोज शर्मा, रमेश सिंह, दिलीप द्विवेदी, कमलेश झा आदि प्रदेश व क्षेत्र के संयोजक व सहसयोजको ने भाग लिया।
Created On: March 03, 2025