उत्तर प्रदेश बना देश का शीर्ष पर्यटन गंतव्य

Image

उत्तर प्रदेश बना देश का शीर्ष पर्यटन गंतव्य
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़ 

लखनऊ। 24 मार्च 2025। उत्तर प्रदेश सरकार के पर्यटन विकास प्रयासों ने प्रदेश को देश का शीर्ष पर्यटन स्थल बना दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में राज्य में पर्यटन सुविधाओं में निरंतर सुधार हुआ है। 2017 में 24 करोड़ पर्यटकों के मुकाबले 2024 में यह संख्या 65 करोड़ तक पहुंच गई।

Image 4

मेगा पर्यटन सर्किट और ऐतिहासिक स्थलों का विकास

पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि राज्य में 12 मेगा पर्यटन सर्किट विकसित किए गए हैं, जिनमें धार्मिक, सांस्कृतिक, प्राकृतिक और एडवेंचर टूरिज्म को शामिल किया गया है। बुंदेलखंड के किले, थारू जनजातीय संस्कृति, नैमिषारण्य, श्रावस्ती, दुधवा और विन्ध्य वन्यजीव अभयारण्य विशेष आकर्षण बन रहे हैं।

महाकुंभ 2025 और पर्यटन में नए आयाम

महाकुंभ 2025 में 66 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस दौरान उत्तर प्रदेश दर्शन मंडपम, वाटर लेजर शो, ड्रोन शो और भव्य टेंट सिटी जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराई गईं।

डिजिटल और बुनियादी ढांचे में सुधार

Image 4

पीएम गति शक्ति पोर्टल पर 538 पर्यटन स्थलों और 678 परिसंपत्तियों को अपलोड किया गया। होटलों की स्टार ग्रेडिंग व्यवस्था लागू की गई और पर्यटन विभाग का पुनर्गठन किया जा रहा है।

पर्यटन योजनाओं का विस्तार

स्वदेश दर्शन योजना: अयोध्या, चित्रकूट, कुशीनगर, कपिलवस्तु और श्रावस्ती के विकास हेतु 284.55 करोड़ रुपये स्वीकृत।

प्रसाद योजना: धार्मिक स्थलों के पर्यटन विकास के लिए कई योजनाएं क्रियान्वित।

रोपवे परियोजनाएं: चित्रकूट और विंध्याचल में संचालित, महोबा और चित्रकूट के अन्य स्थानों पर कार्य प्रगति पर।

पर्यटन आवास गृह: 30 साल के लीज पर निजी निवेशकों को सौंपने की योजना, 12 आवास गृहों के अनुबंध निष्पादित।

ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण: चुनार फोर्ट, बरुआ सागर किला, छतर मंजिल सहित 13 किलों और महलों के पुनर्विकास की योजना।


पर्यटन में रोजगार और निवेश वृद्धि

उत्तर प्रदेश पर्यटन नीति-2022 के तहत 1,183 पर्यटन इकाइयों को पंजीकृत कर 27,575.93 करोड़ रुपये का निवेश प्रस्तावित है। जल आधारित पर्यटन और साहसिक खेलों के लिए नई नीति लागू की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर पहचान

उत्तर प्रदेश ने अरबियन ट्रैवल मार्केट (दुबई), आईटीबी सिंगापुर, डब्ल्यूटीएम लंदन, फितूर-2025 (स्पेन) जैसे अंतर्राष्ट्रीय आयोजनों में भाग लिया। राष्ट्रीय स्तर पर आयटो कन्वेंशन भोपाल, जीआईटीबी जयपुर, आईटीएम लखनऊ जैसे आयोजनों में राज्य की पर्यटन संभावनाओं का प्रचार किया गया।

ग्रामीण और इको-टूरिज्म को बढ़ावा

प्रदेश के 75 जिलों में युवा पर्यटन क्लब बनाए गए हैं। 229 विशिष्ट ग्रामों का चयन कर ग्रामीण पर्यटन को विकसित किया जा रहा है। वाराणसी और बागपत के गांवों को बेस्ट टूरिज्म विलेज अवॉर्ड मिला है।

दीपोत्सव और देव दीपावली के विश्व रिकॉर्ड

अयोध्या के दीपोत्सव ने 2024 में 25.12 लाख दीप जलाकर गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। काशी में देव दीपावली का आयोजन भव्य रूप से किया गया।


डॉ अजय कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता लखनऊ ने कहा कि
उत्तर प्रदेश पर्यटन के क्षेत्र में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में राज्य न केवल पर्यटन बल्कि ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था के लक्ष्य को भी साकार करने की दिशा में अग्रसर है। भाजपा नेता इंजीनियर अमरपाल सिंह राठौड़ ने कहा पर्यटन विभाग ने वह कर दिखाया जो और मंत्रालयों के बस की बात नहीं है।


बाक्स 

पत्र सूचना शाखा 
सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग उत्तर प्रदेश 

छह दिवसीय ‘निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव’ का शुभारंभ वाराणसी में मंगलवार से 

संतों की विचारधारा पर आधारित ऐसे भक्ति उत्सव समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत-जयवीर सिंह

स्वस्तिका सिंह चेतना 
लखनऊ। 24 मार्च, 2025
संत कबीर, संत रविदास और गोरखनाथ की भक्ति परंपरा को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से छह दिवसीय निर्गुण त्रिधारा भक्ति उत्सव’ का आयोजन किया जा रहा है। यह भव्य उत्सव मंगलवार, 25 मार्च से वाराणसी में संत कबीर की जन्मस्थली लहरतारा से प्रारंभ होगा और 30 मार्च को मगहर में समाप्त होगा।  
इस उत्सव का आयोजन संत कबीर अकादमी, संस्कृति विभाग द्वारा किया जा रहा है। लहरतारा में आयोजित उद्घाटन समारोह में जलज श्रीवास्तव एवं उनके मठ द्वारा निर्गुण गायन की प्रस्तुति दी जाएगी। इसके साथ ही मंदिर के स्थानीय कलाकारों एवं मऊ से आए बेचन जी द्वारा भी निर्गुण भजन प्रस्तुत किए जाएंगे।
 संत कबीर ने अपने दोहों और रचनाओं के माध्यम से समाज में व्याप्त अंधविश्वास, पाखंड, जातिवाद और ढोंग का विरोध किया। उनकी विचारधारा आज भी समाज के लिए प्रासंगिक बनी हुई है। इस उत्सव में विद्यालय एवं महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं भी संतों के विचारों को प्रदर्शित करने हेतु विशेष प्रस्तुतियां देंगे।  
25 मार्च से लेकर 30 मार्च तक भक्ति उत्सव की श्रृंखला प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में चलेगी। 26 मार्च को अस्सी घाट, वाराणसी से बढ़कर 27 मार्च को महंत दिग्विजय नाथ पार्क, गोरखपुर 28 मार्च को पं0 दीनदयाल उपाध्याय विश्वविद्यालय, गोरखपुर के बाद 29 व  30 मार्च को संत कबीर अकादमी प्रेक्षागृह, मगहर में जाकर समाप्त होगी। 
संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री  जयवीर सिंह ने अपने संदेश में बताया कि अहिंसा, सत्य और सदाचार के प्रतीक संतों की विचारधारा पर आधारित ऐसे भक्ति उत्सव समाज के लिए प्रेरणास्त्रोत हैं। इससे समाज में आध्यात्मिक चेतना जागृत होगी और नई पीढ़ी को संतों के जीवन से सीखने का अवसर मिलेगा।
यह भक्ति उत्सव संत परंपरा के मूल विचारों को सहेजते हुए समाज में आपसी सद्भाव, प्रेम और एकता का संदेश देगा।

Created On: March 25, 2025

Related News

पी.एम.जी. पोर्टल पर लंबित मामलों की हुई समीक्षा बैठक
पी.एम.जी. पोर्टल पर लंबित मामलों की हुई समीक्षा बैठक
Default Image
लखनऊ नगर निगम ने इकाना क्रिकेट स्टेडियम के गृहकर निर्धारण पर आपत्ति निस्तारण किया
दबंगो ने जेसीबी से गिरवाया सरकारी जमीन पर बना सार्वजनिक शौचालय।
दबंगो ने जेसीबी से गिरवाया सरकारी जमीन पर बना सार्वजनिक शौचालय।
अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने दी औद्यानिकी का कायाकल्प करने वाली योजनाओं की जानकारी
अपर मुख्य सचिव उद्यान एवं खाद्य प्रसंस्करण ने दी औद्यानिकी का कायाकल्प करने वाली योजनाओं की जानकारी
Default Image
अलग-अलग स्थान पर हुई सड़क दुर्घटना दो लोगों को आयी गंभीर चोटें
Ad
Default Image
तहसील दिवस में प्रार्थना पत्र पांच प्रार्थना पत्र का मौके पर किया गया निस्तारण
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील दिवस
उप जिलाधिकारी की अध्यक्षता में संपन्न हुआ तहसील दिवस
लगन शीलता हमें लक्ष्य की ओर ले जाती है -सुभाष चंद्र शाक्य डीआई जी फायर सर्विस
लगन शीलता हमें लक्ष्य की ओर ले जाती है -सुभाष चंद्र शाक्य डीआई जी फायर सर्विस
झुग्गी-झोपड़ी मुक्त होगा प्रदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे संवेदनशील होकर करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को दिलाएं पक्का आवास- केशव प्रसाद मौर्य
झुग्गी-झोपड़ी मुक्त होगा प्रदेश, प्रधानमंत्री आवास योजना का सर्वे संवेदनशील होकर करते हुए अधिक से अधिक पात्र लोगों को दिलाएं पक्का आवास- केशव प्रसाद मौर्य
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में एनएसडीसी का  सेंटर ऑफ फ्यूचर स्किल्स
चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय मेरठ में एनएसडीसी का सेंटर ऑफ फ्यूचर स्किल्स
Ad
लखनऊ में सड़के क्यों नहीं बन पा रही मानक के अनुसार
लखनऊ में सड़के क्यों नहीं बन पा रही मानक के अनुसार
सफेद हाथी साबित हो रही नगर पंचायत में लगी पानी की टंकी
सफेद हाथी साबित हो रही नगर पंचायत में लगी पानी की टंकी
गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत आवासीय सरल संस्कृत भाषा शिक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 
गृहे गृहे संस्कृतम् योजना के अंतर्गत आवासीय सरल संस्कृत भाषा शिक्षक प्रशिक्षण का उद्घाटन 
सीमा जागरण मंच, अवध प्रांत की त्रैमासिक बैठक एवं गोष्ठी सम्पन्न - कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर
सीमा जागरण मंच, अवध प्रांत की त्रैमासिक बैठक एवं गोष्ठी सम्पन्न - कर्नल बीरेंद्र सिंह तोमर
इस्कॉन लखनऊ की संस्कारशाला में बच्चों ने सीखा वैष्णव प्रणाम मंत्र
इस्कॉन लखनऊ की संस्कारशाला में बच्चों ने सीखा वैष्णव प्रणाम मंत्र
Ad
वीरगति दिवस विशेष  कैप्टन राकेश शर्मा शौर्य चक्र, मरणोपरांत
वीरगति दिवस विशेष कैप्टन राकेश शर्मा शौर्य चक्र, मरणोपरांत
20 करोड़ से अधिक की कीमत वाली सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त
20 करोड़ से अधिक की कीमत वाली सरकारी जमीन को कराया कब्जा मुक्त
Default Image
पुरानी रंजिश को लेकर हमला वरो ने परिवार के साथ मिलकर की पिटाई
चंडिका देवी मंदिर तक जाने वाले गैलरी का विधायक ने कराया सुंदरीकरण
चंडिका देवी मंदिर तक जाने वाले गैलरी का विधायक ने कराया सुंदरीकरण
महाकुंभ 2025: प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भारत की नई पहचान – सीएम योगी
महाकुंभ 2025: प्राकृतिक और सांस्कृतिक धरोहर के रूप में भारत की नई पहचान – सीएम योगी
Ad
मुख्यमंत्री का निर्देश, अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
मुख्यमंत्री का निर्देश, अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
मुख्यमंत्री का निर्देश, अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
मुख्यमंत्री का निर्देश, अंसल ग्रुप के खिलाफ दर्ज होगी एफआईआर
Default Image
दहेज की अतिरिक्त मांग पूरी न होने पर विवाहिता के साथ की मारपीट, पुलिस ने पति सहित पांच लोगों पर किया मुकदमा दर्ज
महाकुंभ मेला 2025 के सफल आयोजन के लिए पर्यटनकर्मी सम्मानित
महाकुंभ मेला 2025 के सफल आयोजन के लिए पर्यटनकर्मी सम्मानित
महिला हितैषी मॉडल ग्राम पंचायत विषय पर कार्यशाला का आयोजन, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने की सहभागिता
महिला हितैषी मॉडल ग्राम पंचायत विषय पर कार्यशाला का आयोजन, चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने की सहभागिता
Ad
HBTU 1986 बैच सिविल इंजीनियर ई0. कृष्ण कुमार का भव्य विदाई समारोह संपन्न
HBTU 1986 बैच सिविल इंजीनियर ई0. कृष्ण कुमार का भव्य विदाई समारोह संपन्न
पर्यटन विभाग की 26408.72 लाख रूपये की 148 परियोजनायें  लोकार्पण के लिए तैयार-जयवीर सिंह
पर्यटन विभाग की 26408.72 लाख रूपये की 148 परियोजनायें लोकार्पण के लिए तैयार-जयवीर सिंह
फूलों की होली के साथ 'लघु खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी-2025' का समापन
फूलों की होली के साथ 'लघु खादी एवं ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी-2025' का समापन
भव्य और दिव्य तरीके से सरोजनी नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे डॉ. राजेश्वर सिंह - सीएम योगी*
भव्य और दिव्य तरीके से सरोजनी नगर में विकास कार्यों को आगे बढ़ा रहे डॉ. राजेश्वर सिंह - सीएम योगी*
Default Image
योगी सरकार के सफल आठ वर्ष पूरे होने पर मिठाई बांटी
Ad
Default Image
उत्तर प्रदेश बना देश का शीर्ष पर्यटन गंतव्य
Default Image
दुष्कर्म के मामले में वांछित अभियुक्त को पुलिस गिरफ्तार कर भेजा जेल
विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टालों का मुख्य अतिथि व डीएम ने किया निरीक्षण 
विभागीय प्रदर्शनी एवं स्टालों का मुख्य अतिथि व डीएम ने किया निरीक्षण 
उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की चर्चा
उत्तर प्रदेश सरकार की 8 वर्षों की उपलब्धियों पर उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने की चर्चा
वर्तमान सरकार में गांव की गरीबी हुई दूर, उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश-मुबारक सिंह कमिश्नर जम्मू कश्मीर सेवानिवृत्त
वर्तमान सरकार में गांव की गरीबी हुई दूर, उत्तर प्रदेश बना उत्तम प्रदेश-मुबारक सिंह कमिश्नर जम्मू कश्मीर सेवानिवृत्त
Ad
काकोरी डबल मर्डर : मृतक रोहित और मनोज के घर पहुंचे विधायक डॉ. राजेश्वर दिलाया कठोरतम कार्रवाई का दिया भरोसा
काकोरी डबल मर्डर : मृतक रोहित और मनोज के घर पहुंचे विधायक डॉ. राजेश्वर दिलाया कठोरतम कार्रवाई का दिया भरोसा
उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण  बोर्ड एवं जन साहस फाउन्डेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन
उ0 प्र0 भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण  बोर्ड एवं जन साहस फाउन्डेशन द्वारा संयुक्त राष्ट्रीय सम्मेलन का किया गया आयोजन
Default Image
बांदा में पर्यटन विभाग 10 करोड़ रुपए से म्यूजिकल फाउंटेन की स्थापना करेगा-जयवीर सिंह
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
मंत्री सुरेश कुमार खन्ना प्रदेश सरकार के 08 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में आयोजित कार्यक्रम में हुए शामिल
इको प्रीमियर लीग का पहला सत्र सफलतापूर्वक संपन्न, शिवम किंग्स बनी चैंपियन
इको प्रीमियर लीग का पहला सत्र सफलतापूर्वक संपन्न, शिवम किंग्स बनी चैंपियन
Ad
भाजपा नेता इंजीनियर अमरपाल सिंह राठौड़ के यहां बाटी चोखा का भाग्य कार्यक्रम संपन्न
भाजपा नेता इंजीनियर अमरपाल सिंह राठौड़ के यहां बाटी चोखा का भाग्य कार्यक्रम संपन्न
Default Image
उत्तर प्रदेश नर्सिंग एवं मिडवाइफरी काउंसिल चुनाव में धांधली का आरोप, मामला पहुंचा प्रधानमंत्री तक
Default Image
हवा हवाई साबित हुआ कारागार मंत्री का आदेश!
गाजीपुर के बाद मुजफ्फरनगर जेल में हुआ मोबाइल इस्तेमाल होने का खुलासा
गाजीपुर के बाद मुजफ्फरनगर जेल में हुआ मोबाइल इस्तेमाल होने का खुलासा
सपा प्रमुख का गौशालाओं पर बयान भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
सपा प्रमुख का गौशालाओं पर बयान भारतीय संस्कृति पर कुठाराघात: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
Ad
समाज सुधार में ज्योतिराव फुले का योगदान   अविस्मरणीय रहेगा।
समाज सुधार में ज्योतिराव फुले का योगदान   अविस्मरणीय रहेगा।
बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, स्वच्छता और आत्मगौरव के अग्रदूत थे:नन्दी
बाबा साहब केवल संविधान निर्माता नहीं, बल्कि सामाजिक चेतना, स्वच्छता और आत्मगौरव के अग्रदूत थे:नन्दी
“डा० भीमराव अंबेडकर मैराथन” का भव्य आयोजन  प्रदेश महामंत्री भाजपा संगठन धर्मपाल सिंह ने किया शुभारंभ सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण
“डा० भीमराव अंबेडकर मैराथन” का भव्य आयोजन प्रदेश महामंत्री भाजपा संगठन धर्मपाल सिंह ने किया शुभारंभ सामाजिक परिवर्तन प्रतीक स्थल पर बाबासाहेब आंबेडकर प्रतिमा पर हुआ माल्यार्पण