दुबग्गा में मदरसा के हॉस्टल में छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में फांसी लगाकर किया आत्महत्या
पुनीत संदेश
काकोरी ।दुबग्गा के एक मदरसा में कक्षा 9 वी की छात्रा ने संदिग्ध परिस्थितियों में दुप्पटे के सहारे फांसी लगाकर कर आत्महत्या कर लिया । पुलिस ने छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज कर शव परिजनों को सौंप दिया है ।मृतिका के चाचा ने बताया कि छात्रा मानसिक रोगी थी।
बिहार के जिला चंपारण निवासी मोहम्मद मुर्तजा ने बताया कि भतीजी नुसरत परवीन (14 ) का दाखिला दो दिन पहले दुबग्गा के अवध विहार स्थित जामियातुल मदरसा में हुआ था। कक्षा 9 में एडमिशन हुआ था ।नुसरत बीते दो दिन से मदरसा के हॉस्टल में रह रही थी । शनिवार को देर शाम नुसरत ने संदिग्ध परिस्थितियों में होस्टल के शौचायल के दरवाजे से दुप्पटे के सहारे फांसी लगा कर आत्महत्या कर ली। हॉस्टल के अन्य बच्चों ने इसकी जानकारी मदरसा संचालक को दी। संचालक मुशीर अहमद ने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया।
संचालक मुशीर अहमद ने बताया कि छात्रा का दो दिन पहले ही दाखिला हुआ था ।छात्रा हॉस्टल के कमरे में अकेली ही रहती थी ।
मृतका के चाचा मुर्तजा ने बताया कि छात्रा मानसिक रोगी थी। जिसकी वजह से वह अवसाद में रहती थी। मामले में दुबग्गा इंस्पेक्टर अभिनव कुमार वर्मा ने बताया कि छात्रा ने फांसी लगाई थी ।परिजनों की तरफ से कोई तहरीर नही मिली है ।शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को परिजनों को सौप दिया गया ।
Created On: April 22, 2025