सफेद हाथी साबित हो रही नगर पंचायत में लगी पानी की टंकी
पेयजल की समस्या से जूझ रहे नगर वासी
पुनीत संदेश/संदीप कुमार मिश्र
पाटन,उन्नाव। नगर पंचायत भगवंत नगर के वार्ड संख्या 5 में पांच साल पहले लाखों रुपये की लागत से बनी पानी की टंकी अब सफेद हाथी बनकर रह गई है। पूर्व चेयरमैन रमावती और पूर्व सभासद श्याम पंडित के प्रयासों से इसे पुलिस चौकी परिसर में स्थापित किया गया था, लेकिन इसका लाभ किसी को नहीं मिल पाया। शुद्ध पेयजल आपूर्ति की योजना अधर में लटक गई और टंकी पिछले पांच वर्षों से बंद पड़ी है।जैसे-जैसे गर्मी का पारा चढ़ रहा है, वैसे-वैसे लोगों की पेयजल समस्या बढ़ती जा रही है। स्थानीय ग्रामीणों, दुकानदारों और स्कूली बच्चों को पानी के लिए भटकना पड़ रहा है। पुलिस चौकी में तैनात जवानों को भी शुद्ध पेयजल नहीं मिल पा रहा, जिससे उनकी परेशानी बढ़ गई है।स्थानीय नागरिकों का कहना है कि पांच साल तक रखरखाव के अभाव में टंकी अब जर्जर हालत में पहुंच गई है। पेयजल संकट से जूझ रहे नागरिकों की ओर न तो विभागीय अधिकारी ध्यान दे रहे हैं और न ही जनप्रतिनिधि।क्षेत्रवासियों ने वर्तमान नगर पंचायत अध्यक्ष से मांग की है कि बंद पड़ी टंकी की मरम्मत कर जल्द पानी की आपूर्ति शुरू कराई जाए। उनका कहना है कि यदि जल्द समाधान नहीं किया गया तो उच्च अधिकारियों से शिकायत करेंगे। स्थानीय लोग अब भी उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार उनकी मांग पर प्रशासन ध्यान देगा और उन्हें शुद्ध पेयजल उपलब्ध होगा।
Created On: March 03, 2025