124वें ‘आपका विधायक आपके द्वार’ शिविर में सुनी गईं ग्रामीणों की समस्याएँ, मेधावी छात्रों को मिला सम्मान
भटगाँव, मजरा बादेखेडा में आयोजित हुआ जनसुनवाई शिविर, विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह की पहल को मिल रही सराहना
पुनीत संदेश
लखनऊ।सरोजनीनगर विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा जनसेवा के उद्देश्य से लगातार संचालित ‘आपका विधायक आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत 124वां साप्ताहिक जनसुनवाई शिविर रविवार को ग्राम पंचायत भटगाँव, मजरा बादेखेडा में आयोजित किया गया।
इस जनसुनवाई शिविर में ग्रामीणों ने सड़क, नाली, बिजली, पीएम आवास योजना और आयुष्मान कार्ड जैसी समस्याएं रखीं, जिनके समाधान के लिए मौके पर ही आवश्यक निर्देश दिए गए। विधायक ने सभी शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए उनके त्वरित समाधान का आश्वासन दिया।
मेधावी छात्रों को साइकिल और सम्मान
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के लिए विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह द्वारा चलाई जा रही ‘गांव की शान’ पहल के तहत हाईस्कूल और इंटरमीडिएट के 4 मेधावी छात्रों को साइकिल, घड़ी और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।
हाईस्कूल प्रतिशत में प्रियांशी (78) और ऋषभ (75.5) तथा इंटरमीडिएट में उदित (77) और रचना (65) को यह सम्मान प्रदान किया गया।
समाजसेवियों को अंग वस्त्र भेंट कर किया सम्मानित
शिविर में समर्पित समाजसेवियों और गणमान्य व्यक्तियों को विधायक द्वारा अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।
निःशुल्क रसोई की व्यवस्था
सभी उपस्थित ग्रामीणों के लिए ‘तारा शक्ति निःशुल्क रसोई’ के माध्यम से ताजे व पौष्टिक भोजन की व्यवस्था भी की गई थी।
सक्रिय भागीदारी
शिविर में मंडल अध्यक्ष विवेक राजपूत, शक्ति केंद्र संयोजक सूरज सिंह, गंगाराम भारती, बूथ अध्यक्ष रोहन रावत, दीपक कुमार, प्यारे साहू, पुष्पा रावत, परमेश्वर प्रजापति, सुशीला देवी, राम चंद्र सैनी, सिद्धनाथ सिंह, सुभाष सिंह, विनय प्रताप, छाया सैनी, रागिनी पाल, सुषमा, सज्जन लाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कहा कि आपका विधायक आपके द्वार’ अभियान का उद्देश्य प्रत्येक नागरिक तक पहुंचकर उनकी समस्याओं को प्राथमिकता से सुलझाना है। यह प्रयास आगे भी निरंतर जारी रहेगा।
Created On: June 16, 2025