पुरानी रंजिश को लेकर हमला वरो ने परिवार के साथ मिलकर की पिटाई
पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। पुरानी रंजिश को लेकर एक पक्ष ने दूसरे पक्ष पर पारिवारिक जनों के साथ एक राय होकर हमला बोल दिया और मारा पीटा घटना की शिकायत पर पुलिस ने मारपीट की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर कानूनी कार्यवाही की है।
बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम परसंडा के धर्मेंद्र लोध जय गोविंद ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर शिकायत की और बताया कि पुरानी रंजिश को लेकर सोमवार को सुमन लोधी अपने पति रज्जन लोधी व पारिवारिक जनों के साथ एक राय होकर पीड़ित पर लाठी डंडों से जान लेवा हमला कर दिया मारपीट की इस घटना में धर्मेंद्र लोधी को शारीरिक चोटे आई पीड़ित द्वारा की गई शिकायत पर पुलिस ने नाम जद तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है जांच कर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Created On: March 04, 2025