इको प्रीमियर लीग का पहला सत्र सफलतापूर्वक संपन्न, शिवम किंग्स बनी चैंपियन
पुनीत संदेश
लखनऊ। एनवायरनमेंट केयरिंग ऑर्गेनाइजेशन के संस्थापक श्री शुभम आचार्य ने अपने सह-आयोजकों श्री ए.के. सिंह, श्रीमती पूजा पाल, श्रीमती पूजा सिंह और श्री टाइगर सिंह के साथ मिलकर इको प्रीमियर लीग के पहले सत्र का सफल आयोजन किया। इस टूर्नामेंट को वृंदावन टेंट हाउस द्वारा प्रायोजित किया गया।
टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि के.डी. स्पोर्ट्स अकादमी के कमल सिंह और विशिष्ट अतिथि लखनऊ पब्लिक स्कूल के संजय सिंह थे।
नीलामी और टीम गठन
ईपीएल की नीलामी 19 मार्च को हुई थी, जिसमें खिलाड़ियों को विभिन्न कीमतों पर खरीदा गया। इसके बाद चार टीमें – शिवम किंग्स, वीसीसी, टीम डोमिनेटर और अक्षांश वारियर्स बनाई गईं। टूर्नामेंट के सभी मैच 22 और 23 मार्च 2025 को डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन कॉलोनी, लखनऊ में खेले गए।
फाइनल मुकाबला – शिवम किंग्स बनी चैंपियन
लीग चरण के बाद शिवम किंग्स और वृंदावन क्रिकेट क्लब ने फाइनल में जगह बनाई। टॉस जीतकर वृंदावन क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और 5 ओवर में 4 विकेट पर 56 रन बनाए। जवाब में शिवम किंग्स ने बिना कोई विकेट गंवाए 3.1 ओवर में लक्ष्य हासिल कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
पुरस्कार विजेता
सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज: रोहित चौहान (शिवम किंग्स) – 4 मैचों में 137 रन
सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज: लकी पाल (शिवम किंग्स) – 4 मैचों में 7 विकेट
मैन ऑफ द सीरीज: प्रभात शर्मा (VCC) – 4 मैचों में 128 रन, 2 विकेट, 1 कैच
सर्वश्रेष्ठ कप्तान: शिवम कश्यप (शिवम किंग्स)
आयोजकों ने खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया
समापन समारोह में शुभम आचार्य ने सभी टीमों के खिलाड़ियों को प्रेरित किया और उन सभी लोगों का आभार व्यक्त किया जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से इस आयोजन से जुड़े थे। EPL के इस सफल आयोजन ने लखनऊ में क्रिकेट प्रेमियों के बीच नई ऊर्जा भर दी।
Created On: March 27, 2025