नाले-नालियों की सफाई पर नगर निगम सख्त, अपर नगर आयुक्त ने किया निरीक्षण
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ। नगर आयुक्त गौरव कुमार के निर्देश पर नगर निगम लखनऊ द्वारा मानसून से पूर्व नालों और नालियों की सफाई कार्यों को लेकर सख्ती बरती जा रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को अपर नगर आयुक्त श्रीमती नम्रता सिंह ने जोन-4 अंतर्गत लोहिया अस्पताल के सामने और उजरियांव क्षेत्र में सफाई कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान अपर नगर आयुक्त ने नालों की स्थिति का गहन अवलोकन किया और पाया कि कुछ नालों की पहले सफाई की जा चुकी थी, लेकिन उसमें दोबारा कूड़ा-कचरा डाला गया है। इस पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए एसएफआई को निर्देशित किया कि ऐसे स्थानों की तुरंत दोबारा सफाई कराई जाए और निगरानी रखी जाए कि पुनः गंदगी जमा न हो।
उन्होंने स्थानीय सुपरवाइजर और सफाई कर्मियों को निर्देश देते हुए कहा कि गंदगी और जलभराव की स्थिति पर पूरी सतर्कता बरती जाए, ताकि बारिश के समय आमजन को किसी प्रकार की असुविधा न हो। श्रीमती सिंह ने विशेष रूप से यह भी कहा कि नालियों की सफाई केवल सतही रूप से न हो, बल्कि गहराई तक की जाए, ताकि जलनिकासी बाधित न हो।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने यह भी देखा कि कई स्थानों पर नालियों के ढक्कन खुले हुए हैं और कुछ जगहों पर जलभराव की संभावना बनी हुई है। इस पर उन्होंने तत्काल ढक्कन लगाने और जल निकासी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने कहा कि नालों के आस-पास सफाई अभियान को सघन किया जाए और प्लास्टिक कचरे को प्राथमिकता से हटाया जाए।
अपर नगर आयुक्त ने स्थानीय नागरिकों से भी अपील की कि वे नालों और नालियों में कूड़ा न डालें और नगर निगम के प्रयासों में सहयोग करें। उन्होंने यह भी संकेत दिया कि जहां-जहां सफाई में लापरवाही पाई जाएगी, वहां जिम्मेदार अधिकारियों और कर्मचारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Created On: June 28, 2025