नगर पंचायत नवाबगंज में स्व. मनिया सिंह के नाम पर कई विकास परियोजनाओं का लोकार्पण
पुनीत संदेश
उन्नाव। जनपद उन्नाव के नवाबगंज बाईपास स्थित चैत्रवर मेला प्रांगण में पक्का तालाब, परशुराम परिसर में भगवान शिव व हनुमान मंदिर तथा अमृत सरोवर के जीर्णोद्धार कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के माननीय उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने वर्चुअल माध्यम से कार्यक्रम को संबोधित किया और नगर पंचायत नवाबगंज में स्व. मनिया सिंह के नाम पर विभिन्न विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य अतिथि और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। प्रमुख रूप से भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष कमलेश मिश्रा, सांसद साक्षी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष अनुराग अवस्थी, विधायक पंकज गुप्ता और अनिल सिंह, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अरुण सिंह, एमएलसी रामचंद्र प्रधान, निवर्तमान भाजपा जिला अध्यक्ष अवधेश कटियार समेत कई वरिष्ठ नेता, पदाधिकारी एवं आमजन मौजूद रहे।
इस जीर्णोद्धार कार्यक्रम से न केवल ऐतिहासिक और धार्मिक स्थलों को नया स्वरूप मिला, बल्कि नगरवासियों को स्वच्छ, सुंदर और सांस्कृतिक रूप से समृद्ध वातावरण भी प्राप्त हुआ है।
Created On: June 12, 2025