नगर प्रशासन व ठेकेदारों की दुरभि संधि भ्रष्टाचार का बढ़ावा दे रोडो को घटिया बना रही
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ। उत्तर प्रदेश योगी सरकार जहां शहर की कुलीनता को कलुषित करने वालों तथा भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने वालों को चिन्हित कर उन्हें हांसिये पर डालने के अनवरत प्रयास कर रही है वहीं आज भी नगर प्रशासन व भ्रष्ट ठेकेदारों की दुर्भिसन्धि सड़कों के निर्माण में भ्रष्टाचार के प्रति ढीठ बनी हुई है। वृंदावन आवास विकास योजना सेक्टर 2 के आसपास बना रही रोडे इसकी बानगी भर है। जहां धूल पर ही गिट्टी और डामर डालकर मानक विहीन रोडे बनाई जा रही, जहां इंजीनियर है न ठेकेदार सुपरवाइजर के भरोसे निर्माण कार्य किया जा रहा है।
20 साल बाद बनने वाली वृंदावन सेक्टर से नहर तक जाने वाली रोड इसका जीता जागता नमूना है। डॉ अजय कुमार सिंह सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि अगर सरकार ने समय रहते इन गलत कार्यों पर शख्ती नहीं दिखाई तो इन सड़कों का बारिश में बुरा हाल होगा, जिससे राजधानी लखनऊ की छवि खराब होगी। नंदकिशोर दलित किसान नेता निवासी उतरठिया ने कहा नगर प्रशासन के ठेकेदारों द्वारा जहां कहीं कचरे में आग लगाना, कचरे को समुचित निस्तारित न करना, पार्को व तालाबों की गंदगी की सफाई न करना उनकी आदत में शुमार हो गया, जब ऐसा ही करना था तो करोड़ों का ठेका क्यों उठाया ?
Created On: March 03, 2025