हवा हवाई साबित हुआ कारागार मंत्री का आदेश!
नए अधीक्षकों की तैनाती पर नहीं हुआ निर्देश का अनुपालन
विभाग के आला अफसरों को नहीं रहा मंत्री का कोई खौफ
पुनीत संदेश
लखनऊ। प्रदेश के कारागार मंत्री का आदेश हवा हवाई साबित हुआ है। शासन में बैठे आला अफसरों को विभागीय मंत्री का कोई खौफ नहीं रह गया। मंत्री के नए अधीक्षकों की सीधे जेल पर तैनाती नहीं दिए जाने के निर्देश दिया था। इस निर्देश के बाद भी शासन में बैठे आला अफसर नवागंतुक अधीक्षकों को सीधे जेल पर तैनाती देने में जुटे हुए है। इस सच का खुलासा प्रशिक्षण प्राप्त कर निकले तीन अधीक्षकों की तैनाती से हुआ है।
बीते दिनों प्रदेश के कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान ने कहा था कि प्रशिक्षण प्राप्त कर निकलने वाले नए जेल अधीक्षकों को अब सीधे जेलों पर तैनात नहीं किया जाएगा। जेलों पर तैनाती से पहले इन नवागंतुक अधीक्षकों को केंद्रीय कारागारों पर बतौर सहायक अधीक्षक के रूप में तैनात किया जाएगा। छह माह से एक साल तैनात रहने के बाद इन्हें जेल पर तैनात किया जाएगा। जेलों की व्यावहारिक जानकारी होने के बाद इनको जेलों के संचालन में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसलिए यह निर्णय लिया गया है।
उन्होंने कहा था कि कुछ नए जेल अधीक्षक ऐसे हैं जिन्हें जन प्रतिनिधियों के साथ वरिष्ठ अधिकारियों के प्रोटोकॉल तक की जानकारी नहीं है। इस वजह से कई नए जेल अधीक्षकों ने जेल पहुंचे जन प्रतिनिधियों को बैरंग ही वापस कर दिया। इन अव्यवस्थाओं को देखते हुए तय किया गया है कि पहले नवागंतुक अधीक्षकों को जेलों के संचालन की पूर्ण जानकारी देने के लिए छ माह से एक साल तक केंद्रीय कारागार में सहायक अधीक्षक के तौर पर तैनात किया जाए। इसके बाद ही इन्हें जेलों पर तैनात किया जाएगा। इस संबंध में विभाग के प्रमुख सचिव कारागार, आईजी जेल समेत अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से वार्ता के बाद निर्देश जारी किए जाएंगे। शासन ने तीन नए अधीक्षकों की तैनाती कर जेल मंत्री के इस दावे की पोल खोल दी है। इस संबंध में जब प्रमुख सचिव कारागार अनिल गर्ग से बात करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
बॉक्स
तीन नए जेल अधीक्षकों को मिली तैनाती
कारागार मंत्री दारा सिंह चौहान के इस निर्देश के बाद बीती 21 मार्च को तीन नए जेल अधीक्षकों की तैनाती का आदेश जारी किया गया है। विशेष सचिव मदन मोहन के निर्देश पर संयुक्त सचिव शिवगोपाल के जारी आदेश में अलीगढ़ जनपद के मूल निवासी कुलदीप सिंह को संत कबीर नगर जिला जेल, प्रयागराज के मुकेश कुमार को जिला कारागार ललितपुर और बरेली की प्रीति यादव को आगरा सेंट्रल जेल पर तैनात किया गया। जेल मंत्री का निर्देश सिर्फ आगरा सेंट्रल जेल तैनाती पर लागू किया गया है।
Created On: March 28, 2025