इस्कॉन लखनऊ की संस्कारशाला में बच्चों ने सीखा वैष्णव प्रणाम मंत्र
पुनीत संदेश/वैशाली सिंह
लखनऊ। 02 मार्च 2025। इस्कॉन, लखनऊ के श्री श्री राधारमण बिहारी मंदिर में संस्कारशाला की साप्ताहिक कक्षा का आयोजन किया गया। यह कक्षा मंदिर अध्यक्ष आदरणीय अपरिमेय श्याम प्रभु जी की पत्नी, श्रीमती अचिंत्य रुपिणी देवी माता जी के निर्देशन में संचालित हो रही है।
बच्चों ने सीखे वैदिक संस्कार
संस्कारशाला में उपस्थित बच्चों ने सर्वप्रथम श्री श्री राधारमण बिहारी जी के सुंदर एवं मनोहर दर्शन किए। इसके पश्चात सभी ने श्रद्धापूर्वक हरे कृष्ण महामंत्र का जप किया और वैष्णव प्रणाम मंत्र का उच्चारण करना सीखा।
भक्तिमय माहौल और प्रसाद वितरण
कक्षा की समाप्ति के उपरांत बच्चों को हेल्दी नूडल्स, फ्रेंच फ्राइज़ एवं प्रसाद स्वरूप केले और अंगूर वितरित किए गए, जिससे सभी ने आनंद प्राप्त किया।
मीडिया टीम की उपस्थिति
इस आयोजन में इस्कॉन मीडिया समूह के मीडिया प्रभारी श्रवण सिंधु प्रभु जी (9956297914), रति वल्लभ दास (8808871111) और प्रदीप कुमार शुक्ला (8896347591) उपस्थित रहे।
इस संस्कारशाला का उद्देश्य बच्चों को वैदिक संस्कृति से जोड़ना और उनमें आध्यात्मिक मूल्यों का संचार करना है।
Created On: March 03, 2025