पी.एम.जी. पोर्टल पर लंबित मामलों की हुई समीक्षा बैठक
चीफ सेक्रेटरी उत्तर प्रदेश मनोज कुमार सिंह ने अधिकारियों को दिए गए आवश्यक निर्देश
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ, 28 फरवरी 2025। उत्तर प्रदेश सरकार के चीफ सेक्रेटरी मनोज कुमार सिंह ने शुक्रवार को संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ पी.एम.जी. पोर्टल पर लंबित मामलों की समीक्षा हेतु बैठक आयोजित की।
बैठक के दौरान सचिव ने विभागीय अधिकारियों से लंबित मामलों की विस्तृत जानकारी ली और इनके त्वरित निस्तारण के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि लंबित मामलों का शीघ्र समाधान सुनिश्चित किया जाए, ताकि नागरिकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
समीक्षा बैठक में विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।
Created On: March 01, 2025