शिवरात्रि के महापर्व पर मंदिरों में उमड़ा आस्था का सैलाब
शिव भक्तों ने मंदिरों में पहुंचकर की पूंजा अर्चना
शिव बारात के साथ मंदिरों में हुई मूर्ति स्थापना
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। शिवरात्रि के महापर्व पर तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन क्षेत्र के अंतर्गत स्थित शिव मंदिरों में सुबह से ही आस्था का सैलाब देखने को मिला श्रद्धालु सुबह से ही शिव मंदिर में पहुंचकर शिव की आराधना पूंजा की कई स्थानों पर मूर्ति स्थापना का भी कार्यक्रम आयोजित किया गया इस मौके पर ग्राम रिशाल खेड़ा में शिव भोले सहित पार्वती ,नदी, गणेश व हनुमान जी सहित पंचदेव की मूर्ति स्थापना की गई मूर्ति स्थापना से पूर्व गंगा स्नान के पश्चात धूमधाम से शिव बारात निकाली गई व अन्य कार्यक्रम संपन्न हुए ग्राम विजयी खेड़ा में मुनेश्वर महादेव मंदिर, पनहन स्थित अचलेश्वर महादेव मंदिर, बिहार स्थित नर्मदेश्वर मंदिर, खरही रामपुर स्थित गौरी शंकर महादेव मंदिर, कस्बा पाटन स्थित सहस्त्र लिंगेश्वर महादेव मंदिर, गोदावलेश्वर मंदिरों में श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर चंदन, अक्षत, रोली, धतूरा ,भांग, दूध, जनेऊ, बेलपत्र, पुंगी फल आदि देवाधिदेव को समर्पित कर पूंजा अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की। इसी क्रम में ग्राम नेट में स्थित ढाकेश्वरी महादेव मंदिर का बारहवां विशाल भंडारा एवं जागरण का कार्यक्रम संपन्न हुआ जिसमें सचिन स्टार झांकी ग्रुप कानपुर द्वारा सुंदर झांकी कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दर्शन व शिव भक्त भजनों के साथ खूब झूमे। इस मौके पर प्रशासन द्वारा प्रसिद्ध शिव मंदिरों पर भाभी चौकसी बरती गई उप जिलाधिकारी रणवीर सिंह ने शिव मंदिरों पर पहुंचकर जायजा लिया।
Created On: February 27, 2025