लखनऊ में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 90 जोड़ों का विवाह संपन्न
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत लखनऊ जनपद में 90 वर-वधू का विवाह समारोह धूमधाम से संपन्न हुआ। यह भव्य आयोजन मानसरोवर कल्याण मंडप में किया गया, जिसमें समाज के विभिन्न वर्गों के लोग शामिल हुए।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल, विधायक सरोजिनी नगर डॉ. राजेश्वर सिंह, विधायक मोहनलालगंज अमरेश रावत, कल्लीपुर प्रधान रामखेलावन रावत सहित भाजपा कार्यकर्ता व जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
सामूहिक विवाह योजना के अंतर्गत नवविवाहित जोड़ों को आशीर्वाद दिया गया और सरकार द्वारा निर्धारित आर्थिक सहायता एवं उपहार भी वितरित किए गए।
Created On: February 26, 2025