मोटरसाइकिल व ई रिक्शा में हुई टक्कर, वाइक चालक सहित कई सवारियां हुई घायल
घायलों को राह गीरों की मदद से पहुंचाया गया शौ शैय्या अस्पताल
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव । ऊंचगांव लालकुआं मार्ग पर बारासगवर थाना क्षेत्र के गांव बारा बाजार के निकट बाइक व ई रिक्शा की आमने सामने भिड़ंत हो गई । हादसे में बाइक चालक व ई रिक्शा में बैठी सवारियों घायल हो गए । गंभीर रूप से घायल बाइक चालक को एम्बुलेंस से सौ बेड़ अस्पताल ले जाया गया ।
बीघापुर थाना क्षेत्र के गांव कटरा निवासी राजन पुत्र श्रीराम मंगलवार की सुबह बाइक से बारा गांव जा रहा था । बारा स्थित आयुर्वेदिक अस्पताल के निकट सामने से आ रहे ई रिक्शा से उनकी सीधी भिड़ंत हो गई ।जिसमे बाइक चालक राजन को ज्यादा चोट आने की वजह से पुलिस ने उसे इलाज के लिए सौ बेड़ अस्पताल भेजा वहीं रिक्शा में बैठी पंचमखेड़ा निवासी संगीता व प्रीती ,महेश खेड़ा निवासी पूनम भी चुटहिल हो गई । एसओ धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने बताया कि बाइक व रिक्शा को सुरक्षा के लिए थाने में खड़ा करा दिया गया है । अभी तक किसी ने कोई तहरीर नहीं दी है ।
Created On: March 05, 2025