बिहार मौरावां मार्ग पर बड़े-बड़े गड्ढे हो जाने से आवा गमन हुआ बाधित
वाहनों को आने-जाने में भारी उठानी पड़ रही हैं दिक्कते
पुनीत संदेश संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। बिहार-मौरावां मार्ग की हालत दिन-ब-दिन खराब होती जा रही है। सड़क पर जगह-जगह गहरे गड्ढे हो जाने के कारण राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ओवरलोड डंपर और ट्रकों की निरंतर आवाजाही के कारण बिहार मौरावां मार्ग पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो चुकी है। क्षेत्रीय निवासी रवि मिश्रा सूरज सिंह शिव बीर सिंह, सुरेश सिंह ,राजेंद्र बहादुर सिंह समेत अन्य लोगों का कहना है कि गड्ढों की वजह से दुर्घटनाओं का खतरा लगातार बढ़ रहा है। दोपहिया वाहन चालकों को सबसे ज्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश के दिनों में गड्ढों में पानी भर जाने से सड़क और जोखिम भरी हो जाती है। क्षेत्रीय नागरिकों और राहगीरों ने प्रशासन से जल्द से जल्द सड़क की मरम्मत कराने की मांग की है। लोगों का कहना है कि इस सड़क की बदहाल स्थिति को लेकर जनप्रतिनिधि और प्रशासनिक अधिकारी पूरी तरह उदासीन बने हुए हैं। यदि समय रहते मरम्मत कार्य नहीं कराया गया, तो यह मार्ग और अधिक खतरनाक हो सकता है।
Created On: March 05, 2025