यूपी: योगी मंत्रिमंडल विस्तार का फॉर्मूला भाजपा हाईकमान ने तय किया, आयु सीमा 75 का रखा जाएगा ध्यान
puneet sandesh ब्यूरो, लखनऊ
लखनऊ
आ रही खबरों के अनुसार मंत्रिमंडल से दो से तीन मंत्रियों की छुट्टी हो सकती है योगी मंत्रिमंडल का विस्तार शीघ्र होगा वहीं कुछ चेहरे जोड़े जाएंगे।
विस्तार
महाकुंभ और विधासभा का सत्र पूरा होते ही इस दिशा में काम तेज होगा योगी मंत्रिमंडल की बहुप्रतीक्षित विस्तार जल्द ही होने जा रहा है। सूत्रों के अनुसार यूपी में मंत्रिमंडल के विस्तार को लेकर पार्टी हाईकमान ने अपना होमवर्क पूरा कर लिया है। सूत्रों के मुताबिक, दो-तीन मंत्रियों की जहां छुट्टी होगी, वहीं तीन-चार नए चेहरे शामिल होंगे।
लंबे समय से पार्टी के लिए काम कर रहे नेताओं को होली का तोहफा देने की तैयारी है। राजनीतिक सूत्रों के मुताबिक, कुछ मंत्रियों के विभागों में बदलाव होगा। जिनके विभाग में भ्रष्टाचार की शिकायतें मिली हैं या मंत्रियों की परफॉर्मेंस ठीक नहीं है, उन्हें हटाया जाएगा। अहम विभाग के साथ पश्चिम के भी दो चेहरे मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वहीं, विस्तार में 75 वर्ष की आयु सीमा का भी ध्यान रखा जाएगा। सूत्र बताते हैं कि प्रदेश स्तर से इस संबंध में फीडबैक लिया जा चुका है। अगले 8-10 दिनों में विस्तार होने की पूरी संभावना है।
Created On: February 27, 2025