औरंगजेब इतिहास का कलंक, क्रूरता का पर्याय, अबू आजमी के बयान पर समाजवादी पार्टी स्पष्ट करे अपनी स्थिति - डॉ. राजेश्वर सिंह
अबू आजमी के बयान पर सपा की मौन स्वीकृति, औरंगजेब की विचारधारा की स्वीकारोक्ति है - डॉ. राजेश्वर सिंह
पुनीत संदेश
लखनऊ। समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी द्वारा औरंगजेब के बचाव किए जाने पर भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
सोशल मीडिया एक्स पर किए गए पोस्ट में विधायक डॉ. सिंह ने लिखा है कि, क्रूर औरंगजेब बचाव करना उन करोड़ों बलिदानियों का अपमान है, जिन्होंने धर्म, राष्ट्र और स्वाभिमान की रक्षा के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। सरोजनीनगर से भाजपा विधायक डॉ. राजेश्वर सिंह ने अबू आज़मी के बयान की कड़ी निंदा करते हुए समाजवादी पार्टी से जवाब मांगा है कि क्या पार्टी भी औरंगजेब की कट्टरपंथी विचारधारा का समर्थन करती है?
विधायक ने औरंगजेब को क्रूरतम शासक बताते हुए इतिहास का कलंक बताया औरंगजेब न केवल भारत के इतिहास में बल्कि संपूर्ण विश्व में क्रूरता, कट्टरता और विध्वंसक मानसिकता का प्रतीक रहा है। यह वही शासक था जिसने –
अपने पिता शाहजहां को कैद कर दिया। अपने ही भाई दारा शिकोह की हत्या करवाई। श्री काशी विश्वनाथ, सोमनाथ जैसे असंख्य हिंदू मंदिरों को ध्वस्त करवाया। हिंदू समाज पर जजिया कर लगाया और उनके पर्व-त्योहारों पर प्रतिबंध लगाया। गुरु तेग बहादुर जी का अमानवीय रूप से वध करवाया, गुरु गोबिंद सिंह जी के चारों साहिबजादों को निर्दयता से शहीद किया। छत्रपति संभाजी महाराज जी को यातनाओं के साथ क्रूरतापूर्वक मौत के घाट उतारा। ऐसे रक्तपिपासु शासक का बचाव करना हिंदू समाज की आस्था और बलिदानों का सीधा अपमान है।
समाजवादी पार्टी पर सीधा हमला करते हुए डॉ. सिंह ने पूछा कि क्या हिंदू मंदिरों को तोड़ने वाला और जजिया कर लगाने वाला व्यक्ति सम्मानित हो सकता है? क्या अबू आज़मी का बयान समाजवादी पार्टी की आधिकारिक विचारधारा है? यदि नहीं, तो समाजवादी पार्टी अबू आज़मी पर कार्यवाही क्यों नहीं कर रही?
यदि समाजवादी पार्टी इस बयान से स्वयं को अलग नहीं करती और अबू आज़मी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती, तो यह स्पष्ट हो जाएगा कि पार्टी औरंगजेब की विभाजनकारी सोच का समर्थन कर रही है और हिंदू आस्था के प्रति संवेदनहीन है।
विधायक ने अपने पोस्ट के अंत में समाजवादी पार्टी से पूछा कि राष्ट्र के स्वाभिमान और इतिहास के सम्मान की रक्षा के लिए, समाजवादी पार्टी को अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।
Created On: March 05, 2025