बिजली का मीटर चेक करने गए कर्मचारियों को उपभोक्ता नहीं घर के अंदर किया बंद
पुलिस ने पहुंचकर कर्मचारी को निकाला बाहर
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। बारा सगवर थाना क्षेत्र के गांव टेढ़ा में घर के अंदर लगे मीटर को घर के बाहर लगाने पहुंचे बिजली कर्मचारियों को घर के मालिक ने घर के अंदर बंद कर बाहर से ताला लगा दिया सूचना पर पहुंची पी आर वी तथा थाना अध्यक्ष ने घर का ताला खोलकर बिजली कर्मचारी को बाहर निकाला। जे ई ने मकान मालिक के विरुद्ध तहरीर दी है।
विद्युत उपखंड क्षेत्र के अंतर्गत संचालित गिरजा नगर पावर हाउस के कर्मचारी उमेश यादव, सुरेश गुप्ता, मनीष यादव, दीपक यादव टेढ़ा गांव में बनवारी पटेल पुत्र गौरी शंकर के आवास पर पहुंचे और घर के अंदर लगे मीटर को बाहर लगाने की बात कही। बनवारी पटेल ने घर से मीटर निकाल कर बाहर लगाने को कहा जैसे ही चारों कर्मचारी घर के अंदर पहुंचे वैसे ही बनवारी ने घर से बाहर से ताला बंद कर उनको अंदर कैद कर दिया ।कर्मचारियों के फोन की सूचना पर पहुंची पीआरबी व थाना अध्यक्ष धर्मेंद्र नाथ मिश्रा ने ताला खुलवाकर चारों कर्मचारियों को बाहर निकाला। थाना अध्यक्ष ने बनवारी पटेल को थाने ले गई है। मौके पर पहुंचे एसडीओ राहुल अवस्थी व जे ई अंबिका प्रसाद यादव ने मौके पर पहुंचकर कर्मचारियों को साथ ले जाकर थाने पहुंचे जे ई ने बनवारी लाल पटेल के विरुद्ध थाने में तहरीर दी है ।थाना अध्यक्ष ने बताया कि विभाग की ओर से तहरीर मिली है मामला दर्ज कर विधि कार्यवाही की जा रही है । स्थानीय लोगों की माने तो बिजली विभाग में तैनात ठेका कर्मचारियों की मनमानी और वसूली के चलते बनवारी लाल ने चारों कर्मचारियों को घर के अंदर बंद कर दिया था।
Created On: March 05, 2025