प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत हुई लाटरी, 264 लोगों को मिलेंगे फ्लैट्स
पुनीत संदेश/लवकुश अवस्थी
लखनऊ। प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के तहत पात्र आवेदकों की लाटरी प्रक्रिया 4 मार्च 2025 को दोपहर 12:00 बजे से शुरू की गई। यह लाटरी कलेक्ट्रेट, लखनऊ के सभागार/हॉल में आयोजित की गई। इस लाटरी का आयोजन अपर जिला अधिकारी (नगर पूर्वी) / अध्यक्ष की उपस्थिति में समिति द्वारा किया गया। इस दौरान अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, चीफ इंजीनियर महेश वर्मा, जोन-6 के जोनल अधिकारी और एलडीए के अधिकारी मौजूद रहे।
लाटरी की प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शिता के साथ वीडियो कैमरे की निगरानी में की गई, ताकि कोई भी आवेदक लाटरी के संबंध में संदेह महसूस न करे। पात्र आवेदक लाटरी के दौरान कलेक्ट्रेट, लखनऊ के सभागार व हाल में मौजूद रहे। प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 830 लोगों ने आवेदन किया था, जिसमें से 264 फ्लैट्स पारा के चुन्नू मुन्नू खेड़ा में बनाए जा रहे हैं। इस योजना का उद्देश्य गरीब और जरूरतमंद लोगों को अपना घर प्रदान करना है। यह योजना सरकार की एक महत्वपूर्ण पहल है, जो शहरी क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों को स्थायी आवास देने के लिए बनाई गई है।
इस योजना के तहत लाटरी प्रक्रिया पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से की गई। कुल 264 भवनों के आवंटन हेतु लॉटरी गठित कमेटी के समक्ष विडियो कैमरा की निगरानी में की गई। इस लाटरी के परिणामों के बाद, अब जिनके नाम की लॉटरी निकली है उन्हें जल्दी ही घर आवंटन की प्रक्रिया के लिए सूचित किया जाएगा। इस लाटरी का उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में निवास करने वाले गरीबों को उनके घर का सपना पूरा करना है, और इस प्रकार यह एक अहम कदम है सरकार की आवास नीति को आगे बढ़ाने के लिए।
Created On: March 05, 2025