पाटन उन्नाव। बीघापुर नगर पंचायत के लालगंज राष्ट्रीय राजमार्ग 31 स्थित बस स्टॉप के पास स्थित महाकाल बेकरी में देर रात भीषण आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हो गया। बेकरी के मालिक संदेही नगर निवासी सुमित कुमार शर्मा हैं।
घटना रात करीब 11 बजे की है, जब अचानक बेकरी से धुआं उठता देखा गया। पड़ोसी दुकानदारों ने तुरंत इसकी सूचना बेकरी मालिक सुमित को दी। सूचना मिलते ही सुमित मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। उन्होंने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को इसकी जानकारी दी। दमकल की टीम ने मौके पर पहुंचकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
बेकरी मालिक सुमित कुमार के अनुसार, दुकान में रखा करीब 5.50 लाख रुपये का सामान पूरी तरह जलकर राख हो गया। बेकरी में रखी मशीनें, तैयार माल और कच्चा सामान आग की चपेट में आ गए। इस हादसे से बेकरी मालिक को भारी नुकसान हुआ है।अभी तक आग लगने के सटीक कारणों का पता नहीं चल सका है। प्रारंभिक तौर पर शॉर्ट सर्किट की आशंका जताई जा रही है, लेकिन पुलिस और दमकल विभाग इसकी विस्तृत जांच कर रहे हैं। घटना के बाद सुमित ने रात 12 बजे बीघापुर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।इस घटना के बाद क्षेत्र के व्यापारियों में चिंता और दहशत का माहौल है। कई दुकानदारों ने सुरक्षा उपायों को लेकर चर्चा की और प्रशासन से मदद की मांग की। पुलिस का कहना है कि जांच पूरी होने के बाद ही आग लगने के सही कारणों का खुलासा हो पाएगा।
Created On: March 06, 2025