थाना प्रभारी ने त्योहारों को लेकर ग्रामीणों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ की गोष्टी
सौहार्द पूर्ण ढंग से त्योहार मनाए जाने की, की अपील
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। रमजान व होली के त्यौहार को शांति पूर्ण व सौहार्द पूर्ण ढंग से मनायें जाने को लेकर तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम केदारखेड़ा में थाना प्रभारी बिहार सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने ग्रामीणों व संभ्रांत व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन कर संबंधित त्योहारों को आपसी भाईचारे साथ मिल जुल कर शांति ढंग से मनाए जाने की बात कही । उन्होंने कहा कि त्योहार आपसी मतभेदों को भुलाकर सामंजस्य स्थापित करते है ऐसे में हमें त्योहारों को साफ और शुद्ध अंतःकरण से मनाना चाहिए। होली व रमजान का त्यौहार हमें यही प्रेरणा देता है। श्री त्रिपाठी ने कहा कि रंगों के त्योहार होली पर कीचड़ भद्दे रंगों का प्रयोग न करें गुलाल से ही होली का त्योहार मनाए तथा शराब पीकर किसी के साथ अभद्रता व अनैतिक व्यवहार एवं अराजकता नहीं फैलाने की हिदायत दी। इस मौके पर एस आई अनिल त्रिपाठी व बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।
Created On: March 08, 2025