न्यायालय परिसर में खूब बिके बंदियों की हस्तनिर्मित उत्पाद
शाहजहांपुर जेल प्रशासन की प्रदर्शनी में उमड़ी भीड़
पुनीत संदेश
लखनऊ। राष्ट्रीय लोक अदालत के अवसर पर जनपद न्यायालय परिसर में शाहजहांपुर जेल में बंदियों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों की एक प्रदर्शनी आम जनता के लिए लगाई गई जिसका शुभारंभ जनपद न्यायाधीश विष्णु कुमार शर्मा के द्वारा फीता काटकर किया गया ।इस अवसर पर सभी जनपद न्यायालय के न्यायाधीश एवं मजिस्ट्रेट उपस्थित थे। जेल अधीक्षक ने न्यायाधीश का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया एवं बंदियों द्वारा तैयार पेंटिंग उन्हें भेंट की गई । जनपद न्यायाधीश ने बंदियों द्वारा तैयार की गई विभिन्न प्रकार की वस्तुओं की सराहना की और स्वयं भी सभी न्यायिक अधिकारियों के साथ विभिन्न वस्तुएं क्रय की।
प्रदर्शनी में मुख्य रूप से बंदियों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के बैग, पेंटिंग्स, भगवान जी की पोशाक ,आसन, बच्चों के रेडीमेड कपड़े ,महिलाओं के कपड़े , होली के त्योहार पर विशेष प्रसिद्ध गुजिया,नमकीन तथा अन्य खाद्य वस्तुएं एवं विभिन्न साइज के खाली गमले एवं पौधे सहित गमले प्रदर्शित किए गए।
ज्ञातव्य है कि शाहजहांपुर जेल में बंदियों को आत्मनिर्भर बनाने के लिए और उन्हें अपराध की दुनिया से तोआ कर समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए कौशल आधारित विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण कार्यक्रम कराकर उन्हें दैनिक उपयोग में आने वाली विभिन्न प्रकार की वस्तुएं उत्पादित करने का व्यावहारिक प्रशिक्षण दिया जाता है और वह भी प्रशिक्षण इस प्रकार का दिया जाता है जिसमें कि कार्य शुरू करने के लिए अधिक धन की आवश्यकता नहीं होती ।इस प्रकार के कार्यों में गमला बनाने का कार्य, नर्सरी तैयार करने का कार्य , टेलरिंग का कार्य, इलेक्ट्रिशियन का कार्य इलेक्ट्रॉनिक आइटम की मरम्मत का कार्य ,जरी जरदोजी का कार्य एवं अन्य कुटीर उद्योग से संबंधित विभिन्न प्रकार के सामानों को तैयार करने का कार्य सिखाया जाता है। न्यायिक अधिकारियों के अलावा जनपद न्यायालय के अन्य अधिकारियों कर्मचारी अधिवक्ता गणों एवं न्यायालय परिसर में आए हुए जनपद की आम जनता में प्रदर्शनी का अवलोकन किया और अपनी पसंदीदा जरूरत की चीजों का करे भी किया पूरे समय प्रदर्शनी स्थल पर लोगों की भीड़ लगी रही और बंदियों द्वारा इस प्रकार के आकर्षक सामानों के निर्माण को लेकर के चर्चा करते रहे।
Created On: March 09, 2025