ग्राम समाज की जमीन को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद, पुलिस से की कार्यवाही की मांग
पुनीत संदेश/संदीप कुमार मिश्र
बिहार उन्नाव। ग्राम समाज की भूमि पर कब्जे को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया। ग्राम बहादुर खेड़ा निवासी बलबीर ने थाना बिहार में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के ही उदय भान सिंह उर्फ बच्चन सिंह एवं वीरेंद्र बहादुर सिंह द्वारा जबरन ग्राम समाज की भूमि पर कब्जा किया जा रहा था।शिकायतकर्ता बलबीर का कहना है कि वह गांव की भूमि पर मचान बनाकर रह रहा था, लेकिन विरोधियों ने वहां जबरन कब्जा करने की कोशिश की। जब उन्होंने इसका विरोध किया, तो उनके साथ मारपीट की गई और विवाद बढ़ गया। घटना के दौरान क्षेत्रीय लेखपाल भी मौके पर पहुंचे, लेकिन आरोपियों ने उनके सामने भी दबंगई दिखाई। बलबीर का आरोप है कि उक्त लोग आए दिन गांव में लड़ाई-झगड़ा और फौजदारी कराते रहते हैं।
पीड़ित ने पुलिस से मांग की है कि मौके पर जाकर जांच कर उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और जल्द ही उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया है।
Created On: March 07, 2025