अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर समाजसेवी लोगों ने महिलाओं को किया सम्मानित
पुनीत संदेश/संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर सांई ऊदल फौजी के प्रबंध निदेशक ऊदल फौजी, शिक्षक नेता भगवती सिंह, समाजसेवी नवनीत शुक्ला ने सौ शैय्या अस्पताल की महिला स्टाफ नर्स थाने में महिला हेल्प डेस्क में तैनात महिला कर्मचारी व बाल विकास पुष्टाहार योजना में कार्यरत सीडीपीओ को बुके व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। साईं ऊदल फौजी अकादमी के प्रबंध निदेशक उदल फौजी शिक्षक नेता भगवती सिंह समाजसेवी नवनीत शुक्ला ने सौ शैय्या अस्पताल पहुंचकर स्टाफ नर्स अनीता देवी को बुके व अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया । अस्पताल में मौजूद वरिष्ठ चिकित्सक विमल आर्या ने कहा कि समाजसेवी जनप्रतिनिधियों द्वारा स्टाफ नर्स का सम्मान किए जाने से निश्चित ही कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर किया गया सम्मान अन्य कर्मचारियों को बेहतर करने की प्रेरणा देगा ।अस्पताल में फार्मासिस्ट आलोक सिंह ,सूरज सिंह मौजूद रहे । कोतवाली में महिला हेल्पडेस्क पर कार्यरत अंशू त्यागी व आकांक्षा ओसवाल को ग्राम प्रधान ऊदल फौजी व शिक्षक नेता भगवती सिंह ने सम्मानित किया है। अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला हेल्प डेस्क में कार्यरत महिला आरक्षियों को सम्मान मिलने पर वरिष्ठ उप निरीक्षक सूरज यादव ने कहा कि उदल फौजी अकादमी व शिक्षक नेता व समाज सेवी द्वारा किए गए उत्साह वर्धन से निश्चित ही कर्मचारियों का मनोबल बढ़ता है थाने में मुंशी प्रकाश चंद्र यादव उप निरीक्षक रामकरण यादव ,आर पी द्विवेदी रहे बाल विकास परियोजना कार्यालय में जाकर सीडीपीओ अधिकारी ऊषा सिन्हा को सम्मानित किया गया । उदल फौजी अकादमी के प्रबंध निदेशक उदल फौजी ने कहा कि आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस है महिलाएं हर क्षेत्र में अपनी क्षमता से ज्यादा प्रदर्शन कर समाज को सशक्त बनाने में अपनी अग्रणी भूमिका निभा रही हैं महिलाओं का सम्मान भारत की संस्कृति के
यत्र नार्यस्तु पूजन्ते रमन्ते तत्त्र देवता की परिकल्पना को साकार करना है।
Created On: March 09, 2025