त्योहारों पर मिलावट को लेकर खाद्य सुरक्षा अधिकारी की टीम द्वारा की गई छापेमारी
गुणवत्ता की की गई जांच
धानी खेड़ा की दो दुकानों का भरा गया सैंपल
पुनीत संदेश/संदीप कुमार मिश्र
पाटन,उन्नाव। आगामी होली त्योहार को देखते हुए खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने विभिन्न स्थानों में छापेमारी कर मिठाइयों की गुणवत्ता की जांच की। खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण प्रताप सिंह के नेतृत्व में टीम ने भगवंतनगर, धानीखेड़ा और पाटन की दुकानों का निरीक्षण किया।
जांच के दौरान धानीखेड़ा स्थित लाला स्वीट हाउस के मालिक पवन कुमार की दुकान से खोया और छेना के सैंपल भरे गए। वहीं, राजू स्वीट हाउस के मालिक धर्मेंद्र कुमार की दुकान से खोया का सैंपल लिया गया। सभी सैंपलों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है।खाद्य सुरक्षा अधिकारी ने दुकानदारों को साफ-सफाई और शुद्धता बनाए रखने की सख्त हिदायत दी। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर किसी दुकान पर मिलावटी या खराब खाद्य सामग्री पाई गई तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। विभाग की यह कार्यवाही त्योहार के दौरान मिलावटी मिठाइयों की बिक्री रोकने के लिए की जा रही है।
Created On: March 09, 2025