करंट लगने से हुई थी मौत, माननीय महापौर ने परिवार को दी 10 लाख की आर्थिक मदद
-मृतक की मां को दिया 10 लाख रुपये का चेक
पुनीत संदेश/अंकुर सिंह
लखनऊ। 1 सितंबर को शंकर पुरवा प्रथम के कंचन नगर पार्क में करंट लगने से अभिषेक कुमार की दुखद मौत हो गई थी। यह घटना इलाके में एक गहरी शोक की लहर छोड़ गई थी और लोगों को एक बड़े हादसे की चेतावनी भी दी थी। इस हादसे के बाद लखनऊ की माननीय महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने तुरंत सख्त निर्देश दिए थे कि शहर के सभी पार्कों और खुले में पड़े बिजली के तारों को सुरक्षित किया जाए, ताकि भविष्य में ऐसी कोई दुर्घटना न हो और किसी अन्य व्यक्ति की जान ना जाए। इस दौरान अपर नगर आयुक्त श्री ललित कुमार समेत स्थानीय नेता और आमजन मौजूद रहे।
10 लाख रुपये का चेक देकर परिवार को दी आर्थिक मदद
महापौर ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए पीड़ित परिवार से मिलने के लिए कंचन नगर पार्क का दौरा किया। यहां उन्होंने मृतक अभिषेक कुमार के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान की। महापौर ने न केवल मृतक परिवार को सहानुभूति दी, बल्कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को भी सुना और अधिकारियों को यह निर्देश दिए कि वे जल्द से जल्द इन समस्याओं का समाधान करें।
महापौर श्रीमती सुषमा खर्कवाल ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं को रोकने के लिए नगर निगम की टीम को कड़े निर्देश दिए गए हैं और अब पार्कों और सार्वजनिक स्थानों पर बिजली के तारों को पूरी तरह से सुरक्षित और मानकों के अनुरूप रखा जाएगा। महापौर ने यह भी बताया कि नगर निगम जल्द ही ऐसे सभी क्षेत्रों की जांच करेगा जहां बिजली के खुले तार या खतरनाक उपकरण लगे हुए हैं। उन्होंने कहा कि इस काम में कोई भी ढिलाई नहीं बरती जाएगी, और इसे प्राथमिकता दी जाएगी, ताकि भविष्य में इस तरह की कोई भी घटना न हो।
इस पहल के बाद, इलाके के लोग महापौर के इस कदम को सराहते हुए आभार व्यक्त कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का मानना है कि महापौर ने जो तत्परता दिखाई है, वह आने वाले समय में और भी सुरक्षा सुनिश्चित करेगी और शहर में दुर्घटनाओं की दर कम होगी।
Created On: March 07, 2025