पुलिस ने ड्रोन से अवैध शराब के खिलाफ चलाया अभियान
छापेमारी कर पांच भट्टियां एवं 8 कुंतल लहन किया नष्ट
पुनीत संदेश/संदीप कुमार मिश्र
पाटन,उन्नाव।पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर के निर्देश पर जिले में अवैध कच्ची शराब के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में थाना बिहार पुलिस ने थाना प्रभारी के नेतृत्व में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया।
रविवार को थाना बिहार क्षेत्र के ग्राम अकवारा नमाखेड़ा, न्योती, केदार खेड़ा और तेवरिया के जंगलों में ड्रोन की सहायता से अवैध शराब बनाने की जगहों को चिन्हित किया और छापेमारी की। इस दौरान 05 भट्टियों को ध्वस्त कर दिया गया और शराब बनाने के उपकरण जब्त कर लिए गए। इसके अलावा, 08 कुंटल लहन भी बरामद कर मौके पर नष्ट कर दिया गया।
इस संबंध में थाना प्रभारी सुब्रत नारायण तिवारी ने बताया कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री को पूरी तरह खत्म करने के लिए यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। पुलिस लगातार सतर्कता बरत रही है ताकि थाना क्षेत्र में अवैध शराब का कारोबार पूरी तरह समाप्त किया जा सके।
Created On: March 10, 2025