सांसद साक्षी महाराज व क्षेत्रीय विधायक ने शौ शैय्या अस्पताल का किया औचक निरीक्षण
मरीजों व तीमारदारों से मिलकर पूंछा हाल-चाल
अव्यवस्था पर की कड़ी नाराजगी व्यक्त , सुधार करने की दी चेतावनी
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव ।सौ शैय्या अस्पताल का सोमवार को सांसद साक्षी महाराज व क्षेत्रीय विधायक आशुतोष शुक्ला ने निरीक्षण किया। मरीजों और तीमारदारों द्वारा मिली असुविधाओं की जानकारी को लेकर सांसद सीएमएस पर बिफर पड़े। उन्होंने चेतावनी दी की यदि व्यवस्था में सुधार शीघ्र नहीं हुआ तो वह सारी शिकायतों को लेकर मुख्यमंत्री के आगे पेश करेंगे।
सांसद डॉक्टर सच्चिदानंद हरि साक्षी महाराज दोपहर बाद विधायक के साथ सौ शैय्या अस्पताल बीघापुर पहुंचे सांसद के आगमन की सूचना पूर्व से ही मिल जाने के चलते सीएमएस डॉक्टर आर के रमन व कभी अस्पताल न आने वाले डॉक्टर भी अपने केबिन में बैठे मिले। जगदीशपुर निवासी भर्ती मरीज अमित कुमार ने बताया कि अस्पताल में सीबीसी जांच अल्ट्रासाउंड के लिए बाहर भेजा जा रहा है। भर्ती मरीजों का संविदा कर्मी व कांटेक्ट बेसिस कर्मचारियों के भरोसे इलाज किया जा रहा है। मरीजों द्वारा सीएमएस द्वारा फोन न उठाए जाने की शिकायत सुनकर सांसद सीएमएस पर बिफर पड़े उन्होंने कहा कि आप स्वयं या आपके द्वारा कोई तैनात डॉक्टर फोन जरूर उठाएं। अस्पताल में डॉक्टर के ड्यूटी के चार्ट लगाया जाए तथा पीछे खाली पड़े आवासों में कर्मचारी नियमित निवास करें वह अस्पताल का फिर निरीक्षण करेंगे ।अधिक कमियां और असुविधा की शिकायतें मिली तो वह मुख्यमंत्री से लिखकर सी एम से शिकायत करेंगे। । सांसद ने सभी वार्डों व अभिलेखों को भी देखा।शिकायतों के दौर के बीच में ही विधायक आशुतोष शुक्ला ने कहा कि सीएमएस का रवैया गैर जिम्मेदाराना है। निरीक्षण के दौरान जोनल डॉ नरेंद्र कुमार, एसडीएम रणवीर सिंह, प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर पंकज पांडे आदि रहे।
Created On: March 04, 2025