बार एसोसिएशन संघ के चुनाव की तिथियां हुई घोषित
संभावित प्रत्याशियों ने किया संपर्क
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। तहसील बीघापुर मुख्यालय पाटन में बीघापुर अधिवक्ता संघ के चुनाव की घोषणा होने के पश्चात सर गर्मी बढ़ गई है और संभावित प्रत्याशी अधिवक्ताओं से मिल कर अपनी दावेदारी के संबंध में उन्हें जानकारी दे रहे हैं। बताते चले की तहसील बीघापुर उन्नाव वार एसोसिएशन तहसील बीघापुर संघ के चुनाव को लेकर अधिसूचना जारी होने के पश्चात संभावित प्रत्याशियों में चहल कदमी बढ़ गई है। इस संबंध में चुनाव संपन्न कराने के लिए बनाए गए अधिकारी निर्मल कुमार व सहायक चुनाव अधिकारी श्यामू सिंह चुनाव तिथि 21 मार्च की घोषणा करने के पश्चात बताया कि नामांकन 10 और 11 मार्च को किया जाएगा तथा 12 मार्च को परचों की जांच व वापसी का कार्य होगा।
Created On: March 08, 2025