अनिल अग्रवाल फिर बने यूपीएसए के अध्यक्ष
अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन की नई कमेटी का हुआ गठन
ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज चुनाव में 3 वर्षों के लिए गठित नई कमेटी
पुनीत संदेश
लखनऊ। ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज, हजरतगंज में अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन उत्तर प्रदेश का चुनाव संपन्न हुआ। चुनाव में एक बार फिर अनिल अग्रवाल अध्यक्ष, बृजेंद्र सिंह और गीता गांधी को सीनियर वाइस प्रेसिडेंट चुना गया। इस मौके पर अनऐडिड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के सभी मेंबर उपस्थित रहे।
चुनाव अधिकारी सरदार निर्मल सिंह के मुताबिक सीनियर वाइस प्रेसिडेंट के लिए बृजेंद्र सिंह पायनियर मांटेसरी ग्रुप, डॉक्टर गीता गांधी सिटी मांटेसरी, आश्रिता दास ला मार्टिनियर गर्ल्स कॉलेज एवं डॉ जावेद आलम खान लखनऊ पब्लिक कॉलेजिएट, मनीष सिंह एसकेडी अकैडमी और वाइस प्रेसिडेंट के लिए राजीव तुली मॉडर्न एकेडमी, जूनियर पीटर फैंटम सेंट टेरेसा कॉलेज, इशान शर्मा समरविल स्कूल, जीवन खन्ना वरदान इंटरनेशनल, एवं संयुक्त सचिव के लिए रीता खन्ना स्प्रिगडेल कॉलेज, ख्वाजा सैफी यूनुस इरम ग्रुप और मोहिंदर सिंह रानी लक्ष्मीबाई ग्रुप को चुना गया। साथ ही कार्यकारिणी सदस्यों के लिए हरीश चंद्र पांडे, तरु सक्सेना, श्रीवत्स जयपुरिया, सरिता जायसवाल, सरबजीत सिंह, आकांक्षा रस्तोगी, आशीष पाठक को चुना गया।
बॉक्स
समस्याओं के प्रति सजग रहेगा संगठन: अनिल अग्रवाल
पुनः निर्वाचित हुए अध्यक्ष अनिल अग्रवाल ने कहा कि अनऐडिड प्राइवेट स्कूल्स एसोसिएशन जिस प्रकार पूर्व कार्यों को करता रहा है वैसे ही आगे भी अपने कार्यों को जारी रखेगा एवं प्रशासन और सरकार के साथ तालमेल बनाकर चलेगा और किसी भी प्रकार की समस्या आने पर विद्यालयों के साथ सदैव खड़ा रहेगा।
Created On: March 09, 2025