बीघापुर तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव 21 मार्च को
10 व 11 मार्च को होगा नामांकन
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव।बीघापुर तहसील बार एसोसिएशन चुनाव 2024-25 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। मुख्य चुनाव अधिकारी निर्मल कुमार एडवोकेट ने चुनाव कार्यक्रम घोषित किया, जिसके तहत 21 मार्च 2025 को मतदान होगा।5 मार्च को मतदाता सूची प्रकाशित होगी, जबकि 6 मार्च तक आपत्तियां दर्ज कराई जा सकती हैं। 7 मार्च को अंतिम मतदाता सूची जारी कर दी जाएगी। नामांकन प्रक्रिया 10 और 11 मार्च को होगी, और 12 मार्च को नामांकन पत्रों की जांच दोपहर 2 बजे तक पूरी कर ली जाएगी। उसी दिन शाम 4 बजे तक प्रत्याशी अपने नाम वापस ले सकते हैं।21 मार्च को मतदान सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक होगा, जिसके बाद मतगणना कर परिणाम घोषित किए जाएंगे। सभी प्रत्याशियों को अपने नामांकन पत्र के साथ सीओपी परिचय पत्र या प्रमाण पत्र की फोटो प्रति संलग्न करनी होगी।मुख्य चुनाव अधिकारी ने निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने की अपील की है। सहायक चुनाव अधिकारी श्याम सिंह एडवोकेट ने भी चुनाव प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने का आश्वासन दिया।
Created On: March 06, 2025