खंड विकास अधिकारी ने गौशालाओं का किया निरीक्षण,
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
पुनीत संदेश/संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव।खंड विकास अधिकारी (बीडीओ) विनोद मणि त्रिपाठी ने मंगलवार को क्षेत्र की तीन प्रमुख गौशालाओं का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने मगरायर, ओसियां और मानपुर स्थित गौशालाओं की व्यवस्थाओं की समीक्षा की और आवश्यक निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान बीडीओ त्रिपाठी ने गौशालाओं में गायों के लिए पोषणयुक्त हरा चारा, स्वच्छ पेयजल, और समुचित देखभाल की उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि गौशालाओं की स्थिति पर नियमित रूप से नजर रखी जाएगी ताकि वहां मौजूद गायों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो और उन्हें बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।निरीक्षण के दौरान ओसियां और मानपुर की गौशालाओं की व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। वहां पर पशुओं के चारे, पानी और रहने की व्यवस्था सुचारू रूप से संचालित हो रही थी। गौशालाओं की उचित देखभाल और प्रभावी प्रबंधन को देखते हुए बीडीओ ने ओसियां गांव के प्रधान प्रतिनिधि अमरनाथ और मानपुर के प्रधान अनुराग शुक्ला की सराहना की। उन्होंने कहा कि दोनों ही प्रधानों ने गौशालाओं के रखरखाव में बेहतरीन कार्य किया है, जिससे गायों को पर्याप्त सुविधाएं मिल रही हैं।
खंड विकास अधिकारी ने गौशाला प्रबंधन में और अधिक सुधार के लिए सुझाव भी दिए। उन्होंने गौशाला कर्मियों को नियमित रूप से सफाई बनाए रखने, बीमार गायों के लिए उचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और गौशाला परिसर को हरा-भरा बनाए रखने के निर्देश दिए।बीडीओ त्रिपाठी ने कहा कि गौशालाओं की व्यवस्थाओं पर लगातार निगरानी रखी जाएगी और समय-समय पर औचक निरीक्षण किए जाएंगे। उन्होंने अन्य प्रधानों और गौशाला संचालकों से भी अनुरोध किया कि वे गौशालाओं की व्यवस्था को और अधिक मजबूत करें ताकि बेसहारा और लावारिस गायों को पर्याप्त देखभाल मिल सके।निरीक्षण के दौरान अन्य अधिकारी और संबंधित कर्मचारी भी मौजूद रहे। खंड विकास अधिकारी ने गौशाला से जुड़े लोगों को निर्देशित किया कि वे पशुपालन के बेहतर तरीकों को अपनाकर गौशालाओं को आदर्श मॉडल के रूप में विकसित करें।
Created On: March 06, 2025