बेंगलुरु में इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन के दौरे पर एयर वारियर्स संग हुई प्रेरणादायक बातचीत – रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह
पुनीत संदेश/अंकित राठौड़
लखनऊ/बेंगलुरु। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बेंगलुरु स्थित इंस्टीट्यूट ऑफ एयरोस्पेस मेडिसिन का दौरा किया और वहां भारतीय वायुसेना के जांबाज एयर वारियर्स के साथ एक प्रेरणादायक व जानकारीपूर्ण संवाद किया। इस अवसर पर आईंएएम की अद्वितीय भूमिका, पायलट प्रशिक्षण, उनकी चिकित्सा जांच एवं एयरोमेडिकल अनुसंधान से संबंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
आईएएम भारतीय वायुसेना के पायलटों और अन्य वायुसैनिकों के स्वास्थ्य परीक्षण एवं प्रशिक्षण में अहम भूमिका निभाता है। यहां उन्नत चिकित्सा अनुसंधान के माध्यम से वायुसेना के जवानों को बेहतरीन शारीरिक एवं मानसिक दक्षता प्राप्त करने में सहायता मिलती है।
रक्षा मंत्री ने आईएएम द्वारा किए जा रहे अत्याधुनिक अनुसंधान और उनके योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस संस्थान की सेवाएं भारतीय वायुसेना की कार्यक्षमता को और अधिक सशक्त बनाती हैं। एयर वारियर्स के साथ हुए इस संवाद ने उनकी कठिन प्रशिक्षण प्रक्रिया और अटूट समर्पण को और गहराई से समझने का अवसर प्रदान किया।
Created On: March 10, 2025