श्रीमद भगवत गीता ज्ञान यज्ञ के प्रथम दिवस में गूंजा हरिनाम, साउथसिटी हुआ भक्तिमय
स्वस्तिका सिंह चेतना
लखनऊ, 08 मार्च 2025 । इस्कॉन लखनऊ के श्री श्री राधा रमण बिहारी मंदिर, सुशांत गोल्फ सिटी द्वारा आयोजित दो दिवसीय श्रीमद भगवत गीता सेमिनार का शुभारंभ साउथसिटी, लखनऊ में भव्य रूप से हुआ। पहले दिन का प्रारंभ इस्कॉन लखनऊ के मंदिर अध्यक्ष श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ किया गया।
सेमिनार में उपस्थित भक्तों को संबोधित करते हुए अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने बताया कि अधिकांश लोग अपनी पहचान अपने नाम, ख्याति और शरीर से जोड़ते हैं, लेकिन वास्तव में हम सभी भगवान श्रीकृष्ण के अंश हैं। उन्होंने समझाया कि स्थायी सुख केवल आध्यात्मिक जीवन में ही संभव है और इसके लिए आध्यात्मिक ज्ञान को गंभीरता से अपनाना आवश्यक है।
वैवाहिक जीवन का मुख्य उद्देश्य – कृष्ण भक्ति
वक्तव्य के दौरान प्रभुजी ने वैवाहिक जीवन के मूल उद्देश्य पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि विवाह का उद्देश्य केवल सांसारिक जीवन तक सीमित नहीं रहना चाहिए, बल्कि यह हमें कृष्ण भक्ति, भगवत सेवा और प्रचार कार्य से जोड़ने का एक माध्यम होना चाहिए। जब कोई अपने घर को बैकुंठ धाम के रूप में परिवर्तित करता है, तभी वास्तविक सुख की प्राप्ति होती है।
64 दिवसीय भक्ति वृक्ष कक्षाओं की होगी शुरुआत
अपरिमेय श्याम प्रभुजी ने यह भी बताया कि आध्यात्मिक ज्ञान को क्रमबद्ध तरीके से अपनाना आवश्यक है, तभी वह व्यक्ति के जीवन को प्रभावित कर सकता है। इसी उद्देश्य से 64 दिवसीय "भक्ति वृक्ष कक्षाओं" का आयोजन किया जाएगा, जिसमें भक्तों को उचित आध्यात्मिक शिक्षा दी जाएगी।
"सनातन भक्ति का आधार" पुस्तक का हुआ वितरण
भक्तों को श्रीमद भगवत गीता को सरलता से समझने में सहायता प्रदान करने के लिए श्रीमान अपरिमेय श्याम प्रभुजी द्वारा लिखित पुस्तक "सनातन भक्ति का आधार" वितरित की गई।
सेमिनार में साउथसिटी एवं आसपास के अनेक गणमान्य भक्तों ने भाग लिया। इस अवसर पर श्रीकृष्ण भजन, कीर्तन, नृत्य और भोजन प्रसाद का सभी भक्तों ने आनंद लिया।
मीडिया संपर्क:
श्रवण सिंधु प्रभु जी – 9956297914
रति वल्लभ दास – 8808871111
प्रदीप कुमार शुक्ला – 8896347591
(इस्कॉन मीडिया समूह)
Created On: March 09, 2025