पूर्वोत्तर रेलवे के डीआरएम गौरव अग्रवाल ने उत्तर रेलवे के डीआरएम एस. एम. शर्मा से की शिष्टाचार भेंट
पुनीत संदेश/वैशाली सिंह
लखनऊ। पूर्वोत्तर रेलवे के मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम) गौरव अग्रवाल ने उत्तर रेलवे, लखनऊ के मंडल रेल प्रबंधक एस. एम. शर्मा से शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान दोनों अधिकारियों ने रेलवे संचालन, सुधार के संभावित क्षेत्रों और बेहतर समन्वय को लेकर विस्तृत चर्चा की।
बैठक में रेलवे सेवाओं की गुणवत्ता सुधारने, यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और रेलवे के बुनियादी ढांचे के विकास से जुड़े विषयों पर भी मंथन किया गया। इस बातचीत का उद्देश्य रेलवे परिचालन को और अधिक प्रभावी एवं सुविधाजनक बनाना था।
Created On: March 07, 2025