जमीनी विवाद में मारपीट, पुलिस ने आरोपियों पर दर्ज किया मुकदमा
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन, उन्नाव। बिहार थाना क्षेत्र के ग्राम सभा मलौना के मजरा बहादुरखेड़ा में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ने के बाद मारपीट हो गई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
ग्राम पुरंदरपुर निवासी उदय भान सिंह ने थाना बिहार पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनकी भूमि की पैमाइश लेखपाल द्वारा की जा रही थी। इसी दौरान गांव बहादुरखेड़ा निवासी बलवीर पुत्र स्व. महावीर व आदित्य पुत्र रामकुमार ने आपत्ति जताते हुए उनसे गाली-गलौज की और मारपीट करने लगे। पीड़ित ने घटना की सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस का कहना है कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस घटना से गांव में तनाव का माहौल है, लेकिन पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है। पीड़ित ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।
Created On: March 09, 2025