आत्महत्या के मामले में जांच में जुटी पुलिस, परिवारी जन नहीं
चाहते कार्यवाही
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव। पारिवारिक कलह से तंग आकर युवक द्वारा बुधवार को फांसी लगाकर आत्म हत्या कर लिए जाने के मामले में मृतक के पुत्र समीर ने मुंबई से व्हाट्सएप से पुलिस को घटना की सूचना दी। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम के बाद मामले की जांच में जुट गई है।
बिहार थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम अजब खेड़ा मजरे मनिकापुर निवासी इरफान अंसारी 35 वर्ष पुत्र कदीर अंसारी ने बुधवार को पारिवारिक कलह से तंग आकर घर में तीन सेट के पोल से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया था घटना की सूचना मृतक के पुत्र समीर ने मुंबई से व्हाट्सएप व गांव मनिकापुर के नजर मोहम्मद पुत्र मोहम्मद अलिफ द्वारा पुलिस को दी गई थी। मृतक के पोस्टमार्टम के बाद घटना की जांच में जुटी पुलिस थाना प्रभारी सुब्रत नारायण त्रिपाठी ने बताया कि पारिवारिक कलह का मामला सामने आया है तथा परिवार के लोग कोई कार्यवाही नहीं चाहते हैं।
Created On: March 07, 2025