दिव्यांग ने भूमि धरी जमीन पर किए जा रहे कब्जे को लेकर पुलिस अधीक्षक से लगायी गुहार
पुनीत संदेश/ संदीप कुमार मिश्र
पाटन उन्नाव।तहसील बीघापुर क्षेत्र के ग्राम सुखदेवपुर में भूमि पर अवैध कब्जे का मामला सामने आया है। पीड़ित दिव्यांग सोमेश्वर त्रिवेदी पुत्र राजकुमार निवासी ग्राम धमनी खेड़ा ने पुलिस अधीक्षक को पत्र देकर शिकायत दर्ज कराई है।
दिव्यांग के अनुसार, उसकी जमीन गाटा संख्या 90, रकबा 0.9760 हेक्टेयर पर कुछ असामाजिक तत्व जबरन कब्जा कर रहे हैं। आरोप है कि कमला देवी पत्नी विजय कुमार निवासी दिलीप नगर, व विटाना पत्नी दिनेश कुमार, ग्राम धमनी खेड़ा,तथा रामसेवक पुत्र गोवर्धन सुखदेवपुर सहित अन्य लोग अवैध रूप से मकान निर्माण करा रहे हैं और खेत में लगी गेहूं की फसल को भी नुकसान पहुंचा रहे हैं।दिव्यांग ने बताया कि वह गरीब एवं असहाय व्यक्ति है,और यह भूमि ही उसकी आजीविका का एकमात्र स्रोत है। ऐसे में वह प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है। उसने मांग की है कि संबंधित लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाए और अवैध निर्माण को रोका जाए।इस मामले को लेकर पुलिस प्रशासन क्या कदम उठाता है, यह देखने वाली बात होगी। फिलहाल,पीड़ित को न्याय की उम्मीद है और वह प्रशासन की त्वरित कार्यवाही की मांग कर रहा है।
Created On: March 10, 2025